×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharajganj News: महराजगंज में बर्खास्त हुए तीन और शिक्षकों पर केस दर्ज, अब तक 12 पर दर्ज हो चुकी है FIR

Maharajganj News: यूपी के महराजगंज जिले से है जहां बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों पर लंबे समय से नौकरी कर रहे बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ थानों में केस दर्ज किया गया है।

Upendra Kumar
Published on: 27 Nov 2024 11:56 AM IST
Maharajganj News: महराजगंज में बर्खास्त हुए तीन और शिक्षकों पर केस दर्ज, अब तक 12 पर दर्ज हो चुकी है FIR
X

Maharajganj News (social media)

Maharajganj News: यूपी के महराजगंज जिले से है जहां बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों पर लंबे समय से नौकरी कर रहे बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ थानों में केस दर्ज किया गया है। पनियरा के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार और सिसवा के वंशीधर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डुमरा में तैनात शिक्षक प्रेमचंद शुक्ला और सिसवा क्षेत्र के दो अन्य शिक्षक जयप्रकाश पांडेय और उस्मानी शामिल हैं।

दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। सदर कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि अब तक कुल 12 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहरीर में शिक्षकों का पता देने से कतरा रहा विभाग

लंबे समय से बर्खास्त होने के बाद भी जिले के 12 शिक्षकों के विरुद्ध विभाग की ओर से पहले तो मुकदमा नहीं दर्ज कराकर उन्हें बचाया जाता रहा। लेकिन अब दबाव पड़ने के बाद मुकदमा लिखा भी जा रहा है, तो विभागीय बाबुओं और खंड शिक्षा अधिकारियों ने उसमें भी आरोपित शिक्षकों के पते का जिक्र नहीं किया है। नियम से तहरीर में पता देना चाहिए था, जिस पते का प्रयोग करते हुए आरोपित शिक्षकों ने नौकरी हासिल की है। लेकिन अधिकांश आरोपितों के पते के नाम पर उस विद्यालय का पता दिया गया है।

बीएसए आफिस से विवेचक ने मांगे अभिलेख

सदर कोतवाली में पिछले तीन दिनों में कुल 12 बर्खास्त हुए आरोपित शिक्षकों पर छह मुकदमें दर्ज किए गए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी आरोपित शिक्षकों से जुड़े अभिलेखों की मांग की है। सदर कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद समस्त अभिलेखों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर विवेचना की जा रही है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story