×

Maharajganj News: महराजगंज में कड़ाके की ठंड व बर्फीली हवाओं से कांप रहे लोग

Maharajganj News: ठंड बढ़ने से ऊनी कपड़ों का कारोबार करने वाले दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है। जैसे-जैसे ठंड में तेजी आ रही है, वैसे ही वैसे दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी बढ़ रही है।

Upendra Kumar
Published on: 9 Jan 2025 8:56 AM IST
महराजगंज में कड़ाके की ठंड
X

महराजगंज में कड़ाके की ठंड  (photo: social media ) 

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जिले में गलन भरी ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी है। वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाएं लोगों को बेहाल कर रहीं है। सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है। कोहरा जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक रहा लगा रहा है, वहीं बर्फीली हवाएं शरीर में तीर की तरह चुभ रही है। गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग ठंड के कारण परेशान हैं और उनकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। आमजन संग पशु - पक्षियों की मुश्किल बढ़ गई है। ठंड से बचाव के लिए लोग लकड़ी व रद्दी जलाकर ताप रहे हैं। जिले में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ठंड का असर नगर, शिकारपुर, भिटौली, पनियरा, परतावल, मंगलपुर, सिसवा, कोठीभार, निचलौल, ठूठीबारी, झुलनीपुर, सोनौली, नौतनवा, अड्डाबाजार, कोल्हुई, धानी, बृजमनगंज, आनंदनगर क्षेत्रों में बुधवार को भी देखने को मिला। ठंड के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान के शटर भी देर से खुले। सामान्य दिनों में भीड़भाड़ वाले स्थानों सब्जी मंडी, कालेज रोड और पार्कों पर सन्नाटा की स्थिति रह रही है। कुछ ही लोग आते जाते रहे। जिन्हें बहुत जरूर है, वह भी मफलर, टोपी व जैकेट से लैस होकर घर से निकला रहे है अन्यथा लोग घरों में हीटर, ब्लोअर और आग जलकर आग से बचाव करने में जुटे रहे।

ऊनी कपड़ों की बढ़ी मांग, खरीदारी में जुटे लोग

ठंड बढ़ने से ऊनी कपड़ों का कारोबार करने वाले दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है। जैसे-जैसे ठंड में तेजी आ रही है, वैसे ही वैसे दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी बढ़ रही है। नगर के सक्सेना चौक, जिला उद्योग, कालेज रोड, फरेंदा के विष्णुचौराहा व नौतनवा में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक खरीदारी में जुटे रहे। सक्सेना चौक पर दुकानदार गुड्डू व इरफान ने बताया कि देर से ही सही, लेकिन बहुत अधिक ठंड पड़ रही है, इस दौरान ग्राहक अपनी पसंद के जैकेट, टोपी, मफलर, स्वेटर की खरीदारी कर रहे हैं।

दिहाड़ी श्रमिकों के लिए संकट बनी ठंड

ठंड से जनपद के दिहाड़ी श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। काम की तलाश में उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। प्रतिदिन गोरखपुर और महराजगंज जाकर श्रमिक मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं। यहां लोग अपने कार्य के मुताबिक श्रमिकों को दिहाड़ी पर काम कराने के लिए ले जाते है। प्रतिकूल मौसम के चलते अब श्रमिक गोरखपुर - महराजगंज नहीं जा पा रहे है। जो जा भी रहे हैं, उनमें भी अधिकतर को कोई काम नहीं मिल पा रहा है। पंचरुखिया के ऐनुल्लाह ने बताया कि मौसम खराब होने के चलते लोगों ने अपना काम रोक दिया है। आज ठंड अधिक बढ़ गई इसलिए परेशानी बढ़ गई है। तुलसीपुर के रसीद ने बताया कि तीन दिनों से दिहाड़ी नहीं मिली। बाजार करना मुश्किल हो गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story