TRENDING TAGS :
Maharajganj News: महराजगंज में सामुदायिक शौचालयों पर ताला, गांवों में स्वच्छता पर सवाल
Maharajganj News: निचलौल ब्लाक के 108 गांव में 107 शौचालय का निर्माण हुआ है। इन सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Maharajganj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गांव को स्वच्छ रखने की सरकार की मंशा पर विभागीय अधिकारी पानी फेर रहे हैं। गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। अधिकतर शौचालय पर ताला लटक रहा है। कहीं फर्श टूट है, तो कहीं पर पानी की व्यवस्था नहीं है, "न्यूज ट्रैक" की की पड़ताल में सार्वजनिक शौचालय से संबंधित कई कमियां सामने आईं।
निचलौल ब्लाक के 108 गांव में 107 शौचालय का निर्माण हुआ है। इन सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखरेख और रखरखाव के नाम पर प्रत्येक माह मानदेय भी दिए जा रहे हैं, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी गांवों की सूरत नहीं बदली। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के बाद अब तक अधिकांश का ताला नहीं खुला है। जिसकी वजह से अभी भी गांव के लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। खंड विकास अधिकारी समा सिंह ने बताया जिन गांवों में शौचालय बंद हैं, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बाली गांव में सामुदायिक शौचालय पर ताला लटक रहा है। पार्वती स्वयं सहायता समूह को इस शौचालय के देखरेख की जिम्मेदारी मिली है। निर्मला देवी ने बताया टंकी भर जाने से शौचालय बंद पड़ा है। टंकी की सफाई की मांग एक माह से की जा रही है। पड़ताल के दौरान सार्वजनिक शौचालय खुला मिला, लेकिन सीट और टाइल्स पर गंदगी मिली। फर्श टूटने से सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है।