×

Maharajganj News: सीमावर्ती बाजारों में नकली सौंदर्य उत्पादों की भरमार, लोग परेशान

Maharajganj News: ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर बेचे जा रहे इन उत्पादों के प्रयोग से लोगों की त्वचा पर झुर्रियां व चेहरे पर दाग, धब्बे व मुंहासे तक निकल आ रहे हैं।

Upendra Kumar
Published on: 14 Dec 2024 4:43 PM IST
Counterfeit beauty products abound in border markets, people upset
X

सीमावर्ती बाजारों में नकली सौंदर्य उत्पादों की भरमार, लोग परेशान: Photo- Newstrack

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज जो कि भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों व कस्बों में नकली कास्मेटिक्स उत्पादों की बेरोकटोक हो रही बिक्री से लोग परेशान हैं। ग्राहकों का आरोप है कि विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर बेचे जा रहे इन उत्पादों के प्रयोग से लोगों की त्वचा पर झुर्रियां व चेहरे पर दाग, धब्बे व मुंहासे तक निकल आ रहे हैं। सुंदर दिखने की बढ़ती ललक का फायदा उठाकर कास्मेटिक्स उत्पादों की बिक्री से जुड़े कारोबारियों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है।

नकली कास्मेटिक्स उत्पाद ब्रांडेड रैपर में

क्षेत्र के सोनौली, नौतनवा, रतनपुर, भगवानपुर, सेखुआनी बरगदवा, ठूठीबारी कस्बों में संचालित की जा रही कुछ सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर नेपाल से तस्करी के जरिए लाए गए सौंदर्य प्रसाधनों को रैपर बदलकर मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है।


विज्ञापनों के चक्कर में पड़कर हो रहे धोखे का शिकार

शादी विवाह का समय होने के कारण इन दुकानों पर खरीददारी के लिए सुबह से देर शाम तक युवक- युवतियों सहित महिलाओं व पुरुषों की आवाजाही लगी रहती है। आपाधापी व भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में पड़कर बहुत से लोग अब प्राकृतिक सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग करने के लिए कास्मेटिक्स उत्पादों जैसे-पाउडर, क्रीम, लिपिस्टिक आइलाइनर, मस्करा के प्रयोग के प्रति तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने कहा कि नकली उत्पादों की बिक्री गंभीर मामला है। जांच-पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story