×

Maharajganj News: सावधान! अब मोबाइल भी उड़ा रहे हैं साइबर अपराधी, मिनटों में बना रहे कंगाल

Maharajganj News: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अनंतकरण श्रीवास्तव वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी का मोबाइल बाजार में चोरी हो गया था। साइबर अपराधी ने इसे हैक कर लिया और चार लाख रुपए ट्रांसफार्मर कर लिया।

Upendra Kumar
Published on: 27 Dec 2024 8:39 AM IST
Maharajganj News: सावधान! अब मोबाइल भी उड़ा रहे हैं साइबर अपराधी, मिनटों में बना रहे कंगाल
X

अब मोबाइल भी उड़ा रहे हैं साइबर अपराधी  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां अपराधी लगातार जालसाजी का तरीका बदलकर लोगों के मेहनत की जमा पूंजी पर डाका डाल रहे हैं। साइबर अपराधियों ने अब नया पैंतरा अपना लिया है। वह अब लोगों का मोबाइल फोन ही उड़ा दे रहे हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर के जरिए गूगल पे, फोन पे बनाकर आपका खाता खाली कर ले रहे हैं।

साइबर अपराधी से जुड़े युवा भीड़‌ भाड़ वाले स्थानों पर घूम रहे हैं, जो मोबाइल छिनैती व चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मोबाइल चोरी व गायब करने के बाद साइबर अपराधी मोबाइल पाते ही उसी मोबाइल नंबर के जरिए यूडीआई हेल्प लाइन नंबर को मैसेज भेजकर आधार कार्ड के नंबर की मांग करते हैं। मैसेज करते ही यूडीआइ हेल्प लाइन नंबर की तरफ से मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाती है। मोबाइल नंबर सही होने के कारण ओटीपी के सत्यापन के बाद यूडीआइ हेल्प लाइन से आधार कार्ड नंबर जारी कर दी जाती है। आधार कार्ड नंबर पाने पर साइबर अपराधी गूगल-पे, फोन पे बनाकर आपका खाता खाली कर ले रहे हैं।

पहला केस ----

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अनंतकरण श्रीवास्तव वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी का मोबाइल बाजार में चोरी हो गया था। साइबर अपराधी ने इसे हैक कर लिया और चार लाख रुपए ट्रांसफार्मर कर लिया। इसमें एक लाख रुपए हरियाणा, दो लाख रुपए आंध्रप्रदेश और एक लाख रुपए तमिलनाडु में भेजे गए। हरियाणा के व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए वापस कराए गए हैं। मामले की जांच चल रही है।

दूसरा केस -----

पनियरा थाना क्षेत्र के संतलाल 18 दिसंबर को दोपहर में घर से बाजार के लिए निकले थे। कुछ दूरी पर गए थे, कि मोबाइल गायब हो गया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दी और बैंक पर जाकर खाता के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तो 43 हजार रुपए साइबर अपराधियों ने आनलाइन निकल लिए थे।

तीसरा केस ----

घुघली थाना क्षेत्र के आयुष्मान की मोबाइल 24 दिसंबर को बाजार करने के दौरान चोरी हो गई। उन्होंने ने भी सिम बंद कराने में विलंब कर दिया। जिसके कारण साइबर अपराधी ने उनके खाते से भी 10 हजार रुपए आनलाइन उड़ा दिए।

साइबर थानाध्यक्ष सजनू यादव ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल कुछ आरोपित बिहार राज्य के हैं, जो जनपद और प्रांत बदल-बदलकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। । काम होने के बाद वह मोबाइल को बंद कर अथवा सिम फेक कर दूसरे स्थान पर चले जा रहे है। ऐसे में थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन शीघ्र ही पुलिस इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर देगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story