×

Maharajganj News: साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए किया गया जागरूक, छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए पंफलेट

Maharajganj News: अनजान नंबर से फोन करने वाले पर भरोसा बिल्कुल न करें। अगर कोई अनजान नंबर से आपको आपके बच्चे व रिश्तेदारों के बारे में गलत सूचना करके बरगलाने की कोशिश करता है, तो उसकी बातों में न आएं।

Upendra Kumar
Published on: 3 Jan 2025 12:13 PM IST
Maharajganj News: साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए किया गया जागरूक, छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए पंफलेट
X

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए किया गया जागरूक   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां साइबर अपराध से बचाव के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आंबेडकर पार्क, ज्ञान सरोवर पार्कों में आए छात्र-छात्राओं को पंफलेट वितरित कर फ्राड से सावधान रहने का सुझाव दिया गया।

साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव ने बताया कि साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता ही सबसे कारगर उपाय है। किसी भी अनजान, नंबर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी को भी ओटीपी न बताएं। अनजान नंबर से फोन करने वाले पर भरोसा बिल्कुल न करें। अगर कोई अनजान नंबर से आपको आपके बच्चे व रिश्तेदारों के बारे में गलत सूचना करके बरगलाने की कोशिश करता है, तो उसकी बातों में न आएं। सबसे पहले अपने बच्चे और रिश्तेदार के नंबर पर संपर्क कर सत्यता जान लें। उसके बाद ही कोई कदम उठाए। अगर आपको लगता है कि कोई फोन पर धोखाधड़ी कर रहा तो पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें। इस दौरान कांस्टेबल अमरजीत सिंह, संजय वर्मा, विशाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story