×

Maharajganj News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठग रहे साइबर अपराधी

Maharajganj News: साइबर अपराधी ग्रुप के सदस्य प्रत्येक माह की रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करते हैं, ताकि अन्य लोगों को ग्रुप के कार्यों पर भरोसा हो जाए। इसके बाद लोग बिना सोचे समझे रुपए लगाने लगते हैं।

Upendra Kumar
Published on: 18 Dec 2024 9:26 AM IST
Lucknow Crime News Today Mahanagar Digital Arrest Case
X

Lucknow Crime News Today Mahanagar Digital Arrest Case (photo: social media )

Maharajganj News: आदमी जितनी तेजी से हाईटेक हुआ है, साइबर अपराध उसके दोगुनी रफ्तार से बढ़ा है। साइबर अपराधी नित नए-नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट से लेकर शेयर मार्केट के नाम पर ठगी का धंधा फल-फूल रहा है। साइबर अपराधी लोगों को जल्द अमीर बनाने का सपना दिखाकर उनके मेहनत की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। जागरूकता के बाद भी लालच में आकर शिक्षित और धनाढ्य वर्ग भी इसके शिकार हो रहे हैं।

दरअसल साइबर अपराधी पहले लिंक भेजकर वाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को जोड़ते हैं। इसके बाद जल्द अमीर बनने का लालच देकर धनराशि शेयर मार्केट में निवेश कराते हैं। इसके बाद अनेक तरह के लुभावने आफर देते हैं। साइबर अपराधी ग्रुप के सदस्य प्रत्येक माह की रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करते हैं, ताकि अन्य लोगों को ग्रुप के कार्यों पर भरोसा हो जाए। इसके बाद लोग बिना सोचे समझे रुपए लगाने लगते हैं। यही उनके लिए मुसीबत बन जाता है।

क्या कहते हैं, साइबर थाना प्रभारी

साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव ने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कस रही है। दोनों मामले में जांच चल रही है।

पहला मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतिया के टोला केवटहिया निवासी विद्यासागर प्रजापति ने बताया एक दोस्त ने लिंक भेजा। क्लिक करने के बाद मेरा नंबर एलएसवी एसेसमेट मैनेजमेंट ग्रुप में जुड़ गया। इसके बाद जल्द अमीर बनने के लुभावने आफर आने लगे। अलग-अलग तिथियों में कुल 45 लाख लगाए। शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद 1.70 करोड़ खाते में शो करने लगा। लेकिन जब मैं निकासी करना चाहा, तो निकासी नहीं हो रही थी।

दूसरा मामला

कोठीभार निवासी आजाद अली बताया कि शेयर मार्केट में उनसे करीब तीन लाख रुपए निवेश कराए गए। इसके बाद जब उधर से कोई रिप्लाई नहीं आया तो अपने को ठगा महसूस कर साइबर थाने की पुलिस को जानकारी दी गई। जांच-पड़ताल में पता चला कि फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधियों ने उनके साथ ठगी की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story