×

Maharajganj News: जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता व भाई ने काटी जेल की सजा, वह जिंदा मिली

Maharajganj News: 14 माह सात दिन पिता व भाई ने जेल में गुजारे, किशोरी बिहार में मिली। 17 दिसंबर को जिला जज के कोर्ट में किशोरी शपथ पत्र के साथ हुई पेश।

Upendra Kumar
Published on: 19 Dec 2024 2:51 PM IST
Maharajganj News: जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता व भाई ने काटी जेल की सजा, वह जिंदा मिली
X

बेटी की हत्या के आरोप में पिता व भाई ने काटी जेल की सजा , मिली जिंदा (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस गुमशुदा बेटी की हत्या के आरोप में पिता और भाई ने लगभग दो माह जेल में बिताए वह लड़की बिहार के बगहा में जिंदा मिल गई। जिन लोगों पर लड़की के अपहरण करने का आरोप था, पुलिस विवेचना में वह बरी हो चुके हैं। पुलिस और दबंगों के डर से सहमा परिवार अब भी सामने आने का साहस नहीं जुटा पा रहा।

तकरीबन डेढ़ साल पुराना यह मामला घुघली थाने के पोखर भिंडा गांव का है। 21 जून 2023 को यहां के संजय दुसाध की बेटी गांव के ही एक व्यक्ति के घर काम करने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। पिता ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध बेटी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया। विवेचना के दौरान पुलिस को निचलौल नहर से एक लड़की का शव मिला। उसे संजय की लापता बेटी बताते हुए पुलिस ने पिता और भाई पर हत्या का आरोप तय कर दोनों को जेल भेज दिया। जिन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज था, पुलिस ने उन्हें बरी कर दिया। पुलिस की केस डायरी में इसका जिक्र है।

हाईकोर्ट के आदेश से जमानत पर रिहा हुए हैं पिता-भाई

बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पिता व भाई को हाईकोर्ट से बीते चार अक्तूबर को जमानत मिली। चौदह माह सात दिन बाद दोनों जेल से बाहर आए और बेटी की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि किशोरी बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला के कैलाश नगर बगहा में है। पिता और भाई मिलाकर बेटी को वहां से घर लाए। 17 दिसंबर को जिला जज के कोर्ट में किशोरी शपथ पत्र के साथ पेश हुई और बयान दर्ज कराया है, बताया कि वह जिंदा है। पिता ने इस मामले में अपने और बेटे पर दर्ज हत्या का केस खत्म कर मामले की गहनता से जांच की मांग के लिए न्याय से गुहार की लगाई है।

अधिवक्ता सोमनाथ चौरसिया का कहना है कि पुलिस ने पिता से जबरन शिनाख्त कराई। जिसका खामियाजा बेकसूर पिता-पुत्र को उठाना पड़ा। महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि यदि ऐसा कोई प्रकरण सामने आएगा तो निश्चित रूप से इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story