×

Maharajganj News: मंडलायुक्त ने किया IGRS मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा

Maharajganj News: जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद का मतदाता लिंगानुपात 938 है। मंडलायुक्त ने लिंगानुपात में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए महिला इंटर और डिग्री कालेजों में विशेष अभियान चलाए।

Upendra Kumar
Published on: 26 Nov 2024 4:37 PM IST
Maharajganj News
X

Maharajganj News

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 और आई.जी.आर. एस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा सभी एसडीएम और संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ की गई। मंडलायुक्त द्वारा सबसे पहले जिलाधिकारी कार्यालय में सभी एसडीएम के साथ निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, ई.पी. रैशियो, मतदाता लिंगानुपात, एज कोहार्ट सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर फॉर्म 06 के तहत मतदाता पंजीकरण हेतु 10 से कम प्राप्त हो रहे हैं और जिन बूथों पर फॉर्म 07 के तहत 10 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उनकी विशेष समीक्षा करें। उन्होंने फॉर्म 07 के तहत मतदाता का नाम सक्षम प्राधिकारी के सत्यापन के उपरांत ही हटाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने जनपद के मतदाता लिंगानुपात की जानकारी ली।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया कि जनपद का मतदाता लिंगानुपात 938 है। मंडलायुक्त ने लिंगानुपात में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए महिला इंटर और डिग्री कालेजों में विशेष अभियान चलाए। उन्होंने ई.पी. रैशियो को भी बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि सभी एसडीएम अपने–अपने क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 की नियमित समीक्षा करें। जिन बीएलओ का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उनको चेतावनी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने लेखपालों को भी संवेदित करने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी किसी प्रकरण को सिर्फ इस आधार पर निक्षेपित न करें कि प्रकरण का संबंध विभाग से नहीं है, बल्कि संबंधित विभाग से वार्ता कर उन्हें अवगत भी जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस के निस्तारण को गंभीरता से लें और मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करें।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story