×

Maharajganj News: 18 वनटांगिया गांवों की समस्याओं का होगा समाधान

Maharajganj News: जिलाधिकारी ने शिविर का शुभारंभ बरहवा वनटांगिया के ग्राम पंचायत भवन में 18 एवं 19 दिसंबर को किए जाने का निर्देश दिया।

Upendra Kumar
Published on: 17 Dec 2024 11:36 AM IST
Maharajganj News: 18 वनटांगिया गांवों की समस्याओं का होगा समाधान
X

जहां महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद के 18 वनटांगिया गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं यहां के ग्रामीणों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान इन गांवों में विशेष शिविर का आयोजन 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

शिविर का शुभारंभ बरहवा वनटांगिया के ग्राम पंचायत भवन में 18 एवं 19 दिसंबर को किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो दिवसीय शिविर में उपस्थित रहकर वनटांगिया के लोगों के बेहतरी हेतु निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व बाल सेवा योजना, इन्सपोसरशिप योजना, वृद्धवस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराएं।

वनटांगिया ग्राम से आए लोगों को समस्याओं को रखने का अवसर दिया

जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार अन्य 17 वनटांगिया ग्रामों में भिन्न-भिन्न तिथियों में शिविर के माध्यम से इन योजनाओं से संतृप्त करें। जिलाधिकारी ने वनटांगिया ग्राम से आए लोगों से बारी-बारी समस्याओं को रखने का अवसर दिया। अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, परियोजनाओं निदेशक डीआरडीए, डीएफओ, डीपीआरओ, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व विभिन्न गांवों के वनटांगिया उपस्थित रहे। 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक लगाया जाएगा विशेष शिविर, 18 वनटांगियों गांवों में शिविर के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story