×

Maharajganj News: लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाए- जिलाधिकारी

Maharajganj News: बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Upendra Kumar
Published on: 16 Dec 2024 10:34 PM IST
PCS Examination-2024 conducted by Public Service Commission should be conducted fairly, transparently and peacefully- District Collector
X

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाए- जिलाधिकारी: Photo- Newstrack

Maharajganj News: जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को चालू रखे और सिटींग प्लान को बोर्ड पर चस्पा करें और स्कूल के वाई-फाई को परीक्षा के दिन बंद रखे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग और मेडिकल सुविधा भी परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी

जनपद में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की सुचारु रूप से संपन्न कराने और इस दौरान गतिविधियों की निगरानी के लिए जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है। जिले के 12 केंद्रों पर कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों में जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा-धनेई, जेएलएन पीजी कालेज महराजगंज ब्लाक ए और ब्लाक बी, शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली, दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार और डा. बीआंर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई में 480 अभ्यर्थी तो महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज, महामाया आइटी पालिटेक्निक धनेवा-धनेई महराजगंज, राजकीय पालिटेक्निक पुरैना खंडी चौराहा, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली और पंचायत इंटर कालेज परतावल महराजगंज में 384 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story