TRENDING TAGS :
Maharajganj News: ओटीएस योजना में रुचि नहीं ले रहे बिजली के बकायेदार
Maharajganj News: प्रथम चरण में 16 से 31 दिसबंर तक पावर कारपोरेशन में ओटीएस योजना के तहत कुल 317026 उपभोक्ताओं पर 429 करोड़ रुपये बकाया था।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां बिजली उपभोक्ताओं के लाभ के लिए चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना में भी उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं। विभाग के लाख प्रयास और प्रचार प्रसार के बाद भी बकायेदारों की लंबी फेहरिस्त है। प्रथम चरण में तो 31 प्रतिशत लोगों ने पंजीकरण कराकर अपने विद्युत बिल का भुगतान किया, लेकिन अब दूसरा चरण चल रहा है। इसमें विभाग की उपलब्धि पंद्रह प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में बकाया जमा कराने को लेकर विभाग की भी मुश्किल बढ़ गई है।
प्रथम चरण में 16 से 31 दिसबंर तक पावर कारपोरेशन में ओटीएस योजना के तहत कुल 317026 उपभोक्ताओं पर 429 करोड़ रुपये बकाया था। इसमें 31897 उपभोक्ताओं ने 37.50 करोड़ जमा किए हैं। दूसरा चरण एक जनवरी से चल रहा है, जो 15 जनवरी तक चलेगा। लेकिन इसमें भी बकाया जमा करने में उपभोक्ता पीछे हैं। जबकि विभाग ने इसे बढ़ाने के लिए अवकाश में भी सभी उपखंडों के कैश कार्यालय खोल रही है। बावजूद परिणाम बेहतर नहीं मिल रहे हैं। कई उपभोक्ताओं का मानना है कि जब रकम रहेगा, तो वह जमा कर देंगे, इसमें क्या छूट क्या नुकसान। स्थिति यह है कि अब तक लंबे समय से 142191 उपभोक्ताओं पर 151 करोड़ बकाया था। इसमें 22208 उपभोक्ताओं ने 23.85 करोड़ रुपये जमा किए। इसी प्रकार जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से ही बिल नहीं जमा किया ऐसे नेवर पेड 99703 उपभोक्ताओं पर 220 करोड़ रुपये बकाया था। जिसमें 5167 उपभोक्ताओं ने 9.64 करोड़ रुपये जमा किए हैं। अन्य 75132 उपभोक्ताओं पर 57 करोड़ रुपये बकाया था। जिसमें 8761 उपभोक्ताओं ने 8.37 करोड़ जमा किए।
ओटीएस योजना में उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक
विद्युत वितरण खंड महराजगंज मंडल के अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने कहा कि ओटीएस योजना के संबंध में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें नोटिस भेजकर बकाया राशि जमा करने का सुझाव दिया जा रहा है। उनकी सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी बिजली का बिल जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।