TRENDING TAGS :
Maharajganj News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, ईनामी अंतर्जनपदीय वाहन चोर लिफ्टर गिरफ्तार
Maharajganj News: महराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है।
Maharajganj News: महराजगंज में जहां अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, जिले की एसओजी एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये के इनामी अभियुक्त जितेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
12 जनवरी 2025 की रात्रि में हेवती मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया। भागने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी का विवरण
चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP53CR0402), 5700 रुपये नकद, 315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ में जितेंद्र साहनी ने बताया कि उसने गोरखपुर के गुलरिहा थाने के पास से मोटरसाइकिल चुराई थी और उसे नेपाल ले जाने की फिराक में था। उसने यह भी कबूला कि उसने महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर से भी मोटरसाइकिल चुराकर नेपाल में बेची है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और कुशल योजना का नतीजा है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पर 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज से वाहन चोरी कर नेपाल में बेचता था।