×

Maharajganj News: कन्हैया बाबा स्थान पर उत्खनन, मिले मिट्टी की सुराही के अवशेष

Maharajganj News: खुदाई में यदि बुद्ध का आठवां स्तूप प्रमाणित हो गया तो कपिलवस्तु, लुम्बिनी, सारनाथ, कुशीनगर, बोधगया की तरह यहां भी देश-विदेश से बौद्धिस्टों का आना शुरू हो जाएगा। इससे महराजगंज भी विश्व पटल पर चमक जाएगा।

Upendra Kumar
Published on: 29 Dec 2024 9:33 AM IST
Maharajganj News ( Photo- Newstrack )
X

Maharajganj News ( Photo- Newstrack )

Maharajganj News: चौक जंगल में स्थित कन्हैया बाबा स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा कराए जा रहे, उत्खनन के दौरान मिट्टी की सुराही का अवशेष मिला है। इसके साथ ही कलात्मक दीवारों को मिलने का क्रम भी जारी है। जनपद के ऐतिहासिक कन्हैया बाबा के स्थान पर राम ग्राम के रूप में प्रमाणीकरण के क्रम में हो रहे उत्खनन के लिए जिले में आई भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने निर्धारित ट्रेंच के भीतर उत्खनन किया। इस दौरान पुरातात्विक टीम को मिट्टी व ईंटों के अवशेष के साथ ही कलात्मक दीवार व अलंकृत ईंटों के साथ ही मिट्टी के सुराही का अवशेष प्राप्त हुआ।

छोटे-छोटे औजार के माध्यम से ईंट के टुकड़े व मिट्टी को हटाया जा रहा है। एक खाने का करीब 13 फिट तक उत्खनन हुआ है। और अभी तक चार ब्लाकों में उत्खनन का कार्य किया गया है इसमें इस खाने के पूरब दिशा में मोटी दीवाल दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसमें मिट्टी के बर्तन, घड़ा के बाद अब सुराही का अवशेष मिल रहे हैं उत्खनन विभाग की टीम धीरे-धीरे अपने नियमों के तहत उत्खनन को आगे बढ़ा रही है। टीम भी आशान्वित है।

खुदाई के दौरान ईंटों के साथ ही मिट्टी के बर्तनों के मिल रहे है,अवशेष

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर बीट में कन्हैया बाबा के स्थान को भगवान बुद्ध के आठवीं अस्थि अवशेष पर बने स्तूप की मान्यता दिलाने के संदर्भ में उत्खनन में अलंकृत दीवारों व ईंटों के साथ ही मिट्टी के बर्तनों के अवशेष को मिलने को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्तूप साबित हो गया तो चमक जाएगा महराजगंज

खुदाई में यदि बुद्ध का आठवां स्तूप प्रमाणित हो गया तो कपिलवस्तु, लुम्बिनी, सारनाथ, कुशीनगर, बोधगया की तरह यहां भी देश-विदेश से बौद्धिस्टों का आना शुरू हो जाएगा। इससे महराजगंज भी विश्व पटल पर चमक जाएगा।अधीक्षण पुरातत्वविक डा. आफताब हुसैन ने बताया कि विशेष औजारों के साथ उत्खनन का कार्य कराया जा रहा है। अभी तक चार ब्लाकों में उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में जो भी वस्तुएं प्राप्त हो रहीं हैं, उन सभी का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story