×

Maharajganj News: सात दिन में बंद हो जाएगा उत्खनन, निष्कर्ष पर पहुंचने को पुनः लेनी होगी अनुमति

Maharajganj News: ऐतिहासिक कन्हैया बाबा के स्थान पर राम ग्राम के रूप में प्रमाणीकरण के क्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने 50वें दिन सोमवार को भी निर्धारित ट्रेंच के भीतर उत्खनन कार्य किया। उत्खनन कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है।

Upendra Kumar
Published on: 6 Jan 2025 9:02 AM IST
Maharajganj News: सात दिन में बंद हो जाएगा उत्खनन, निष्कर्ष पर पहुंचने को पुनः लेनी होगी अनुमति
X

Excavation Kanhaiya Baba  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां चौक जंगल में कन्हैया बाबा के स्थान पर बीते 49 दिनों से जारी उत्खनन कार्य एक सप्ताह में बंद हो जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को केवल 10 मीटर की परिधि में उत्खनन की अनुमति मिली थी। प्रस्तावित स्थल पर उत्खनन कार्य अब पूर्ण होने की कगार पर है। अब तक के उत्खनन में स्तूप या घर की बाहरी संरचना ही मिल पाई है। जिससे अभी पुरातत्वविद किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्पष्ट जानकारी के लिए पूरे टीले का उत्खनन आवश्यक है।

ऐतिहासिक कन्हैया बाबा के स्थान पर राम ग्राम के रूप में प्रमाणीकरण के क्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने 50वें दिन सोमवार को भी निर्धारित ट्रेंच के भीतर उत्खनन कार्य किया। उत्खनन कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। अब तक हुए उत्खनन में पुरातात्विक टीम को मिट्टी व ईंटों के अवशेष के साथ ही कलात्मक दीवार 'व अलंकृत ईंटों भी मिलीं हैं। कुछ पुरातत्वविद इस स्थल को रामग्राम स्तूप बताते हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद डा. आफताब हुसैन ने बताया कि संपूर्ण टीले के उत्खनन के बाद भी इस स्थल के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। अनुमति के अनुसार 10 मीटर की परिधि में उत्खनन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा।

खुदाई के दौरान ईंटों के साथ ही मिट्टी के बर्तनों के मिले थे अवशेष

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर बीट में कन्हैया बाबा के स्थान को भगवान बुद्ध के आठवीं अस्थि अवशेष पर बने स्तूप की मान्यता दिलाने के संदर्भ में उत्खनन में अलंकृत दीवारों व ईंटों के साथ ही मिट्टी के बर्तनों के अवशेष को मिलने को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story