×

Maharajganj News: अब महराजगंज मुख्यालय पर देख सकेंगे फायर टेंडर की गतिविधियां

Maharajganj News: वर्ष 2025 में यह सिस्टम पारदर्शी व्यवस्था का एक हिस्सा बनेगा। होने वाली घटनाओं की गतिविधियों का समय रिकार्ड में रहेगा। 112 नंबर पर भेजी गई सूचना भी सीधे कंट्रोल रूम पर प्राप्त होगी।

Upendra Kumar
Published on: 8 Jan 2025 10:23 AM IST
Maharajganj News: अब महराजगंज मुख्यालय पर देख सकेंगे फायर टेंडर की गतिविधियां
X

महराजगंज मुख्यालय पर देख सकेंगे फायर टेंडर की गतिविधियां   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां महराजगंज अग्निशमन केंद्र के मुख्य कार्यालय भवन से अब फायर टेंडर की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सकेगी। गाड़ी कहां, कितनी तेजी से दौड़ रही है, या खड़ी है, आदि सबकुछ कंप्यूटर के आरओआइपी सिस्टम पर दिखाई पड़ेगा।

शहर के धनेवा-धनेई, सबया ढाला एवं ठूठीबारी केंद्र पर स्थापित चार फायर टेंडर, तीन मिस्ट व दो बुलेट पर जीपीएस डिवाइस लगाई गई है। जिससे 112 नंबर का भी संपर्क हमेशा रहेगा। आग लगने पर की गई काल सीधे कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी के पास आएगी। जिससे समय की बचत व घटनास्थल पर आने जाने तक हर पल की खबर रहेगी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मुस्तैद दिखेंगे।

घटनाओं की गतिविधियों का समय रिकार्ड में

वर्ष 2025 में यह सिस्टम पारदर्शी व्यवस्था का एक हिस्सा बनेगा। होने वाली घटनाओं की गतिविधियों का समय रिकार्ड में रहेगा। 112 नंबर पर भेजी गई सूचना भी सीधे कंट्रोल रूम पर प्राप्त होगी। महराजगंज जिले के धनेवा-धनेई, सबया ढाला तथा निचलौल में स्थापित अग्निशमन केंद्र पर चार फायर टेंडर, तीन मिस्ट गाड़ी एवं दो बुलेट में लीपीएस डिवाइस लगाई गई है। जो 112 नंबर व कंट्रोल रूम में संचालित कंप्यूटर के आरओआइपी सिस्टम से हमेशा संपर्क में रहेंगी। सीधे मुख्यालय को आग की सूचना मिलने पर समय की काफी बचत होगी। आग लगने पर घटनास्थल पर आने-जाने के समय हर पल की खबर मुख्यालय को रहेगी। यहां तैनात कर्मचारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगा। गाड़ी कितने समय पर कहां थी, कितनी देर रुकी, रास्ते में रुकने की वजह क्या रही आदि के संबंध में पारदर्शी व्यवस्था रहेगी।

अग्निशमन अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि आग की घटनाओं पर रोक लगाने और समय रहते उनका प्रबंधन कराने के लिए इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। अब फायर टेंडरों की लोकेशन ट्रेक करने में काफी सहूलियत होगी। हर समय कर्मचारी संपर्क में रहेंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story