×

Maharajganj News: नगर में दस हजार बकाएदार, 200 को भेजी गई डिमांड नोटिस

Maharajganj News: बकाया भुगतान के लिए सभी बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजी जा रही है। इसक्रम में अब तक 200 बकायेदारों को नोटिस भेज भी दी गई है।

Upendra Kumar
Published on: 14 Dec 2024 3:25 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 3:26 PM IST)
Maharajganj News: नगर में दस हजार बकाएदार, 200 को भेजी गई डिमांड नोटिस
X

गृहकर का 3.14 करोड़ बाकी वसूली के लिए भेज रहे नोटिस   (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है। जहां नगर विकास को लेकर शिकायतें तो खूब की जा रही हैं, लेकिन गृहकर और जलकर देने में आनाकानी की जा रही है, जिससे व्यवस्था के संचालन में दिक्कतें आ रहीं हैं। अक्सर गली मोहल्लों में साफ-सफाई व जलनिकासी व्यवस्था तथा सड़कों की मरम्मत को लेकर शिकायत बनी रहती है।

नगर पालिका परिषद महराजगंज के 10 हजार से अधिक नागरिकों पर गृह और जलकर का 3.14 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें 2.90 करोड़ रुपये पुराना है। ऐसा नहीं है, कि कर्मचारी इसके लिए दौड़ नहीं लगा रहे हैं। इस बारे में सूचना, नोटिस देने के बाद बकाया वसूली के लिए शिविर लगाया जाता है लेकिन इसके बावजूद बकाएदार इसको लेकर गंभीर नहीं है। बकाया वसूली को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने अब बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बकाया भुगतान के लिए सभी बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजी जा रही है। इसक्रम में अब तक 200 बकायेदारों को नोटिस भेज भी दी गई है। नगर पालिका परिषद महराजगंज के 25 वार्डों में निवास कर रहे 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं से इस वित्तीय वर्ष में कुल 74 लाख 25 हजार 361 रुपये गृहकर की वसूली होनी हैं, पुराने बकाए की बात करें तो यह दो करोड़, 90 लाख, 20 हजार 18 रुपये हैं,

नगर पालिका का कुल बकाया

इस प्रकार से कुल बकाया तीन करोड़, 64 लाख, 45 हजार 379 रुपये है। इस वर्ष तमाम प्रयास के बाद इसमें से 3 अब तक महज 44 लाख 65 हजार 223 रुपये की वसूली हो सकी है। ऐसे में अभी भी नगर पालिका का कुल तीन करोड़ 14 लाख 28 हजार 684 रुपये बकाया है।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि गृहकर और जलकर के भुगतान के लिए सभी बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजी जा रही है। इसके बाद भी कर जमा न करने वाले बकाएदारों के विरुद्ध आरसी जारी करने की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story