×

Maharajganj News: फर्जी वीजा और टिकट के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

Maharajganj News: शिकायतकर्ता ने शिकायत में लिखा है कि उसने मोबाइल पर एमडी जॉब एप पर जॉब सर्च किया, जिस पर उसे अर्जेंट सीबी सलेक्शन वर्क परमिट वीजा मिलने की जानकारी मिली।

Upendra Kumar
Published on: 16 Dec 2024 11:45 AM IST
Maharajganj News: फर्जी वीजा और टिकट के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
X

फर्जी वीजा एवं टिकट के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, मुकदमा  दर्ज (newstrack)

Maharajganj News: मामला यूपी के महराजगंज जिले का है जहां घुघली थाना क्षेत्र के चुवानी निवासी शशि कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी वीजा और टिकट देने के नाम पर लोगों से डेढ़ लाख रुपये ठगने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोपी गाजियाबाद में गल्फ एसोसिएट नाम से कंपनी खोलकर लोगों से ठगी कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने शिकायत में लिखा है कि उसने मोबाइल पर एमडी जॉब एप पर जॉब सर्च किया, जिस पर उसे अर्जेंट सीबी सलेक्शन वर्क परमिट वीजा मिलने की जानकारी मिली। यहां से रूस में कारपेंटरी के काम के लिए भेजने का विज्ञापन था, जिसमें 700 यूएसडी डॉलर प्रतिमाह वेतन दिखाया गया था। फोन पर बात करने पर बताया गया कि कारपेंटरी के काम के लिए रूस भेजने से पहले मेडिकल कराना होगा।

गरिमा मेडिकल कॉलेज सेंटर काली मंदिर रोड पीपल धड़ा रोड कूड़ाघाट गोरखपुर में 3500 रुपये की रकम देकर मेडिकल कराया गया। उसे फिट बनाते हुए मेडिकल रिपोर्ट भी दी गई। 8 सितंबर को ललित कुमार के खाते में 40 हजार रुपए नकद और 1 लाख 10 हजार रुपए यूपीआई के जरिए भेजे गए।

कंपनी की ओर से जारी वीजा और टिकट की जांच की गई तो वह फर्जी निकले। थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी ललित कुमार ट्रैकिंग गल्फ एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 1 वैशाली, गाजियाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज पेश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story