×

Maharajganj News: अति प्राचीन दानेश्वर मंदिर का जल्द होगा जीर्णोधार : अजय अग्रवाल

Maharajganj News: भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उक्त पूरे मसले को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि वह प्राचीन दानेश्वर मंदिर के जीर्णोधार तथा वहां पर धर्मशाला तथा बारात घर बनना बहुत जरूरी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Feb 2024 8:51 AM IST (Updated on: 23 Feb 2024 8:55 AM IST)
Maharajganj News
X

भाजपा नेता अजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते महाराजगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू (Newstrack)

Maharajganj News: महाराजगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात साहू ने 2014 में भाजपा के रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशी रहे भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल से भेंट की। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग में काफी समय से लंबित उक्त महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर जल्द से जल्द धन जारी करने के संबंध में बातचीत की तथा एक ज्ञापन सौंपा।

उक्त विकास कार्यों में प्रमुख रूप से भगवान शिव जी का सौ वर्ष पुराना तथा साढ़े चार बीघा क्षेत्र में फैला हुआ ऐतिहासिक दानेश्वर मंदिर, जहां प्रतिवर्ष हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, के जीर्णोद्धार तथा वहां पर बारात घर तथा धर्मशाला के निर्माण के संबंध में है, तथा अन्य दो कार्य इस क्षेत्र में जल निकासी तथा पेयजल को लेकर है। प्रभात साहू ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल से कहां कि इन सभी तीनों कार्य के लिए कुल 6 करोड़ रुपए का एस्टीमेट गया है जो कि कम से कम है।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उक्त पूरे मसले को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि वह प्राचीन दानेश्वर मंदिर के जीर्णोधार तथा वहां पर धर्मशाला तथा बारात घर बनना बहुत जरूरी है जिससे कि हजारों लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा तथा यह एक महान पुण्य का कार्य है। साथ ही साथ महाराजगंज नगर विस्तार क्षेत्र की पेयजल तथा जल निकासी समस्याओं के निराकरण भी बहुत जरूरी क्योंकि महाराजगंज नगर पंचायत की सीमाओं का विस्तार तो काफी वर्ष पहले हो गया है, परंतु वहां पर पेयजल तथा जल निकासी के सम्बंध में कुछ नहीं किया गया है। अतः वह महाराजगंज नगर पंचायत विस्तार के इस लंबित प्रकरण में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से बातचीत कर जल्द से जल्द धन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story