×

Maharajganj News: प्रधान ने पति के नाम आवास आवंटित कर बनवाई दुकान, जांच के आदेश

Maharajganj News: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है, कि यह धन गरीब और पात्र लोगों की मदद के लिए है, जिसे निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना गलत है।

Upendra Kumar
Published on: 8 Jan 2025 8:52 AM IST
Pradhan Mantri Awas Yojana
X

Pradhan Mantri Awas Yojana (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां सदर ब्लॉक के बड़हरा रानी गांव में महिला ग्राम प्रधान द्वारा अपने पति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आवास योजना के तहत आवंटित धनराशि का इस्तेमाल नियमों के विपरीत दुकान निर्माण में किया जा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता ग्रामीणों में विपिन कुमार, रामाज्ञा, मुराली, गुफरान अली व छोटेलाल ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान ने अपने पति के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का न सिर्फ लाभ लिया है। बल्कि योजना का लाभ मिलने के बाद उक्त धनराशि से गांव में अवैध भूमि पर दुकानों का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है, कि यह धन गरीब और पात्र लोगों की मदद के लिए है, जिसे निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना गलत है।

आवास आवंटन का मामला

परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान के अपने पति के नाम से आवास आवंटन का मामला सामने आया है, और उनके द्वारा उससे दुकान का निर्माण कराए जाने का भी आरोप है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी गई है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story