×

Maharajganj News: महराजगंज की तरक्की का साधन बनेगा दूध, पशुपालन और रेशम, डीएम अनुनय झा ने दी दिशा

Maharajganj News: मत्स्यपालन के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा और तालाबों के पट्टा आवंटन प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत तालाबों के पट्टे आवंटित करने का निर्देश दिया।

Upendra Kumar
Published on: 23 Nov 2024 3:39 PM IST
Maharajganj News
X

Maharajganj News

Maharajganj News: जनपद महराजगंज में दुग्ध, पशुपालन, मत्स्यपालन और रेशम उत्पादन बढ़ाकर जिले को अग्रणी और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए इससे संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि ग्रामीण अंचलों में रोजगार के नये अवसर सृजित हो सकें।

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय हुई समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ये बात उभर कर सामने आई। जिलाधिकारी ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अधिक समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। साथ ही, पशुपालन विभाग को स्वदेशी नस्ल की गायों के संवर्धन और किसानों की आय के वैकल्पिक स्रोत सृजित करने पर जोर देने को कहा। उन्होंने गोवंश के लिंग आधारित कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने की बात कही, ताकि बेहतर नश्ल के पशुओं के पालन के साथ ही उनसे बेहतर दुग्ध का उत्पादन हो सके।

मत्स्यपालन के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा और तालाबों के पट्टा आवंटन प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत तालाबों के पट्टे आवंटित करने का निर्देश दिया। रेशम पालन में जिलाधिकारी ने रेशम निरीक्षक को सरकारी फार्मों में ककून उत्पादन बढ़ाने और ककून से रेशम निकालने के लिए प्लांट स्थापना. में इच्छुक किसानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके लिए संबंधित किसानों के साथ बैठक आयोजित करने को भी कहा गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसिला प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story