×

Maharajganj News: महराजगंज में गूगल मैप पर अपलोड होंगे सामुदायिक शौचालय, कोई भी कर सकेगा सर्च

Maharajganj News: स्वच्छता मिशन के तहत ऐसे 80 शौचालय हैं, जो पूरी तरह से आधुनिक हैं, देखने में सुंदर लगते हैं। कोई बाहरी व्यक्ति भी आ जाए तो उसे यहां स्नान से लेकर टायलेट, तैयार होने की सुविधा भी मिलेगी।

Upendra Kumar
Published on: 15 Dec 2024 9:19 AM IST
Ministry of Housing And Urban Affairs decided Community toilets will uploaded on Google Map up ki khabar
X

महराजगंज में गूगल मैप पर अपलोड होंगे सामुदायिक शौचालय, कोई भी कर सकेगा सर्च (newstrack)

Maharajganj News: महराजगंज में भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में स्वच्छता कार्यक्रमों को गूगल मैप पर एड करने का निर्णय लिया है। इसमें जिले के 80 सामुदायिक शौचालयों को शामिल किया गया है। उद्देश्य यह कि कोई भी व्यक्ति जिले में आए तो जरूरत पर वह गूगल मैप पर सर्च कर इन शौचालयों का प्रयोग कर सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के समस्त 882 ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके तहत जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख हाईवे, और अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे बने गांवों के सामुदायिक शौचालयों को गूगल मैप पर अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गावों में बने सामूदायिक शौचालयों पर सात से आठ लाख खर्च हुए हैं। कुछ रचनात्मक कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों ने इसमें अतिरिक्त धन खर्च कर अलग से टायलेट भी बनवाए हैं, वहीं अंदर टायल्स, बढ़िया टोटी, शीशा, बाथरूम, वाश बेसिन, हर केबिन में एक्सजास्ट फैन, बिजली, परिसर के बाहर सुंदरीकरण को हरी घास और बाहरी दीवारों पर अच्छी पेंटिंग, मद्रासी दाना आदि लगवाकर इसे सुंदर बनाया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला पंचायती राज विभाग की ओर से इनका डाटा आनलाइन अपलोड कर दिया गया है।

प्रथम चक्र में चुनिंदा शौचालय लिए गए

स्वच्छता मिशन के तहत ऐसे 80 शौचालय हैं, जो पूरी तरह से आधुनिक हैं, देखने में सुंदर लगते हैं। कोई बाहरी व्यक्ति भी आ जाए तो उसे यहां स्नान से लेकर टायलेट, तैयार होने की सुविधा भी मिलेगी। शासन से मिले निर्देश के क्रम में इनका डाटा आनलाइन अपलोड किया गया है।

डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत गूगल मैप पर जिले के सामुदायिक शौचालयों को एड करने के लिए डाटा फीडिंग कर दी गई है। इसका लाभ यही होगा कि कोई भी गूगल सर्च कर इनका प्रयोग कर सकता है। हर गांव में इसी तरह के अन्य सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना लक्ष्य है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story