×

Maharajganj News: उन्नति योजना से बहुरेंगे महराजगंज जनपद के मनरेगा श्रमिकों के दिन

Maharajganj News: प्रथम चरण में 30 श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए बैच बनाया जा रहा है। इससे मनरेगा श्रमिकों को दूसरे रोजगार से जुड़कर कार्य करने में सहूलियत मिलेगी।

Upendra Kumar
Published on: 7 Jan 2025 8:50 AM IST
Maharajganj News: उन्नति योजना से बहुरेंगे महराजगंज जनपद के मनरेगा श्रमिकों के दिन
X

उन्नति योजना से बहुरेंगे महराजगंज जनपद के मनरेगा श्रमिकों के दिन  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां काम के अभाव में दर-दर भटकने वाले मनरेगा श्रमिकों के दिन बहुरने वाले हैं। सरकार अब इनको दूसरे अन्य कार्यों में दक्ष कर हुनरमंद बनाने जा रही है। मनरेगा के तहत 90 दिन का कार्य करने वाले श्रमिकों का चयन कर उन्हें उन्नति योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाना है।

इसके तहत जिले के समस्त ब्लाक के 200 श्रमिकों को लाभ मिलेगा, इन्हें अन्य कार्यों में दक्ष कर इन्हें अकुशल से कुशल श्रमिक बनाने और इनके भविष्य को बेहतर करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा जाबकार्ड धारकों को दूसरे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ताकि मनरेगा श्रमिकों के आय में बढ़ोतरी होगी। मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को 24 ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जॉबकार्ड धारक को रोजगार के लिए मनरेगा पर ही आश्रित नहीं होना होगा।

इसके तहत प्रथम चरण में 30 श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए बैच बनाया जा रहा है। इससे मनरेगा श्रमिकों को दूसरे रोजगार से जुड़कर कार्य करने में सहूलियत मिलेगी। जनपद के 12 ब्लाकों से 200 मनरेगा जॉबकार्ड धारकों के लिए शासन से लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मनरेगा जॉबकार्ड को 90 दिनों तक मनरेगा तहत कार्य करना अनिवार्य है। कौशल विकास केंद्र में अलग- अलग 24 ट्रेड में जॉबकार्ड धारक को 10 दिन से लेकर एक माह तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें खाद्य सामग्रियों के उत्पादन से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही कृषि उत्पादन के साथ इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रिपेयर करने का प्रशिक्षण शामिल है।

डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका प्रशिक्षण अलग-अलग ट्रेडों का है। मनरेगा के तहत 90 दिन तक कार्य करने वाले जाबकार्ड धारकों को ही लाभ मिलेगा। अब इन्हें काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इन ट्रेडों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्सय पालन, मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, पेपर कवर लिफाफा एवं फाइल बनाना, फास्ट फूड स्टाल, पापड़, अचार मसाला, पावडर उद्यमी, कृषि उद्यमी, जूट प्रोडक्ट, साफ्ट टाय, कृत्रिम आभूषण बिंदी, सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एवं रिपेयर, हाउस वायरिंग, एसी, फ्रिज रिपेयर, होम अप्लाएंस सर्विस, बाइक रिपेयर आदि।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story