×

Maharajganj News: महराजगंज में 1.05 करोड़ रुपए से शहर में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी

Maharajganj News: पहले जिला मुख्यालय स्थित एकल लाइब्रेरी से ही जिले के छात्रों को लाभ मिलता था। इस परियोजना के तहत छात्र-छात्राएं और शोधार्थी डिजिटल माध्यम से अध्ययन सामग्री तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Upendra Kumar
Published on: 28 Dec 2024 10:28 AM IST
Maharajganj News: महराजगंज में 1.05 करोड़ रुपए से शहर में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी
X

डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का बड़ा कदम उठाया गया (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Maharajganj News: नगर पालिका परिषद महराजगंज ने शहर के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का बड़ा कदम उठाया है। यह लाइब्रेरी शहर के कारापथ उद्यान के समीप बनाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत कुल 1.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

लाइब्रेरी के निर्माण से विज्ञान, साहित्य, धर्म जैसे विषयों पर विस्तृत सामग्री उपलब्ध होगी। यह आधुनिक लाइब्रेरी न केवल किताबों का भंडार होगी, बल्कि डिजिटल संसाधनों से भी सुसज्जित होगी। लाइब्रेरी में बेहतर सर्च और नेविगेशन टूल्स, पुस्तक एक्सेस की तकनीक, प्रौद्योगिकी का एकीकरण, और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे जिले के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इसके पूर्व जिला मुख्यालय स्थित एकल लाइब्रेरी से ही जिले के छात्रों को लाभ मिलता था। इस परियोजना के तहत छात्र-छात्राएं और शोधार्थी डिजिटल माध्यम से अध्ययन सामग्री तक आसानी से पहुंच सकेंगे। यहां पर विभिन्न विषयों के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग किया जाएगा, जिससे आधुनिक तकनीकों का लाभ भी मिलेगा।

नगर पालिका ने लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव भेजा

इस लाइब्रेरी का निर्माण शहर के सक्सेना चौक के समीप स्थित कारापथ उद्यान में किया जाएगा। इससे पहले नगर पालिका ने लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत मंजूरी मिली। यह परियोजना शहर के शैक्षणिक और शोध कार्यों में एक नई दिशा प्रदान करेगी। आधुनिक लाइब्रेरी के माध्यम से न केवल शहर के छात्रों, बल्कि आम नागरिकों को भी ज्ञान अर्जन का एक अनोखा अवसर मिलेगा। लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

महराजगंज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत लाइब्रेरी के लिए 1.05 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह छात्र, छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story