×

Maharajganj News: जिला कारागार में खुलेगा ओपन जिम, 2.53 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

Maharajganj News: जिला कारागार के कैदियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जेलों में ओपन जिम स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर पहल की गई थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Nov 2024 11:59 AM IST
Maharajganj News
X

जिला कारागार में खुलेगा ओपन जिम  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां जिला कारागार में कैदियों और बंदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला कारागार प्रशासन की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसकी स्वीकृति देने के साथ ही 2.53 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया है।

जिला कारागार के कैदियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जेलों में ओपन जिम स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर पहल की गई थी। इस क्रम में जिला कारागार प्रशासन ने भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव प्रेषित किया था। महराजगंज के साथ ही प्रदेश के समस्त जिला कारागारों में ओपन जिम स्थापित करने के लिए कुल 1.90 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इस तरह जेल में कैदियों को बेहतर जीवनशैली के साथ अब स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। इस पहल को प्रदेश में कैदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

15 लाख से बन रही लाइब्रेरी

जिला कारागार में बंदियों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। इस क्रम में जिला कारागार में पूर्व में स्वीकृत 15 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है। लाइब्रेरी में किताबों से दोस्ती कर कैंदी अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

क्या कहते है,जेल अधीक्षक

जिला कारागार जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि जिला कारागार में ओपन जिम की स्थापना से कैदियों को नियमित व्यायाम करने का अवसर मिलेगा, जो उनके पुनर्वास और सुधार की प्रक्रिया को गति देगा। शासन की यह पहल न केवल कैदियों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी, बल्कि यह उन्हें एक सकारात्मक और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story