×

Maharajganj News: चार जोन में बांटकर होगी पीसीएस परीक्षा की निगरानी, 22 दिसंबर को है परीक्षा

Maharajganj News: परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की तैनाती की गई है।

Upendra Kumar
Published on: 11 Dec 2024 8:52 AM IST
Maharajganj News
X

महराजगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सख्त निगरानी  (PHOTO: social media )

Maharajganj News: जनपद में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की सुचारु रूप से संपन्न कराने और इस दौरान गतिविधियों की निगरानी के लिए जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन और अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, निचलौल एसडीएम शैलेंद्र गौतम अपर उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी, और फरेंदा के एसडीएम मुकेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जो सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की तैनाती की गई है। वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

12 केंद्रों पर 5280 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जिले के 12 केंद्रों पर कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा-धनेई, जेएलएन पीजी कालेज महराजगंज ब्लाक ए और ब्लाक बी, शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली, दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार और डा. बीआंर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई में 480 अभ्यर्थी तो महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज, महामाया आइटी पालिटेक्निक धनेवा-धनेई महराजगंज, राजकीय पालिटेक्निक पुरैना खंडी चौराहा, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली और पंचायत इंटर कालेज परतावल महराजगंज में 384 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story