×

Maharajganj News: ज्वेलर्स शॉप में चोरी का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, चार गिरफ्तार

Maharajganj News: पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Upendra Kumar
Published on: 28 Dec 2024 11:00 AM IST
Maharajganj News: ज्वेलर्स शॉप में चोरी का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, चार गिरफ्तार
X

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल  (photo: social media )

Maharajganj News: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में पुलिस, एसओजी और स्क्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ चौपरिया नहर के पास हुई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया था। जब पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से देशी तमंचा और चोरी का सामान बरामद किया।

5 दिसंबर की रात, परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की हाजी ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने पीछे से नकब काटकर दुकान में घुसकर 10 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की नकदी चुरा ली थी। घटना के बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए सात टीमों का गठन किया।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया था, लेकिन बगल की किराने की दुकान के सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को चोरों का सुराग देने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने घटना स्थल, मुख्य मार्ग और परतावल के बाहर जाने वाले हर रास्ते के फुटेज खंगाले।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, तीन अन्य चोरों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों में घायल चोर की पहचान शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान, नकदी और हथियार बरामद किए हैं। घायल चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इस मुठभेड़ को "ऑपरेशन लंगड़ा" के तहत अंजाम दिया गया, जो अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story