×

Maharajganj News: पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण का किया पूर्वाभ्यास

Maharajganj News: पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने तथा शान्ति, सुरक्षा एवं समाज में भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा, बलवा, विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया।

Upendra Kumar
Published on: 14 Dec 2024 3:34 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 3:35 PM IST)
Maharajganj News: पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण का किया पूर्वाभ्यास
X

पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण का किया पूर्वाभ्यास   (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन अनुज कुमार सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई और टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने तथा शान्ति, सुरक्षा एवं समाज में भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा, बलवा, विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि बलवा ड्रिल का उद्देश्य कानून व्यवस्था के उल्लंघन एवं विधि विरुद्ध भीड़ से जमाव की स्थिति में पुलिस बल को तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को खुद को सुरक्षित करते हुए दंगाइयों से निपटने के दिप्स दिए।

ये सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे

एसपी ने परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, स्मोक गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए दंगा, विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय जानकारी दी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मनोज कुमार सहित कई पुलिस कर्मियों ने फायरिंग कर प्रदर्शन भी किया। क्षेत्राधिकारी लाइन, निचलौल, थाना प्रभारीगण, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story