×

Maharajganj News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन, जताया आक्रोश

Maharjganj News: जब जन आक्रोश रैली पैदल मार्च कर रही थी तो पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग की थी। इस दौरान हजारों लोगों ने जय श्री राम और हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ नारे भी लगाए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Upendra Kumar
Published on: 4 Dec 2024 4:13 PM IST
Maharajganj News ( Pic- Newstrack)
X

Maharajganj News ( Pic- Newstrack)

Maharajganj News: बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आज जनपद महराजगंज में सभी बीजेपी के विधायक, फरेंदा के कांग्रेस विधायक सहित विश्व हिन्दू महासंघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली।

रैली जिला मुख्यालय से सक्सेना चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। जहां सभा कर मंच से सभी वक्ताओं ने एक स्वर से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। जब जन आक्रोश रैली पैदल मार्च कर रही थी तो पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग की थी। इस दौरान हजारों लोगों ने जय श्री राम और हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ नारे भी लगाए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

महराजगंज के विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और दुनिया खामोश है। हां सड़क पर उतरने का यह मकसद है की बांग्लादेश की हिंदुओं के पास यह संदेश जाए कि वह अकेले नहीं है हम उनके साथ हैं।इस दौरान भाजपा के सभी विधायक, फरेंदा के कांग्रेस विधायक, भाजपा जिला जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू महासंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम संगठनों सहित भाजपा के लोग मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story