×

Maharajganj News: महराजगंज में परीक्षा में मिलेगा क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र, 104 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

Maharajganj News: बोर्ड की ओर से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्यूआर कोड व सीरियल नंबर वाले पहचान पत्र से पारदर्शिता बनी रहेगी।

Upendra Kumar
Published on: 15 Dec 2024 9:27 AM IST
QR code dentity card will available in board examination held at 104 Maharajganj up ki khabar
X

महराजगंज में परीक्षा में मिलेगा क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र, 104 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा (newstrack)

Maharajganj News: महराजगंज में 24 फरवरी से होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए इस बार भी व्यवस्था की गई है। कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड व सीरियल नंबर वाला परिचय पत्र मिलेगा। इस पर उनका पूरा विवरण दर्ज होगा।

परीक्षा केंद्र में नकल माफिया व बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस व्यवस्था से न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि परीक्षा की शुचिता भी बनी रहेगी। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 104 राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यहां परीक्षा के दौरान 72,606 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, स्ट्रांग रूम, बिजली, नेटवर्क आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला स्तर पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती का खाका तैयार किया जा रहा है। इस बार चार हजार शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी परीक्षा संपन्न कराएंगे। इसमें बेसिक स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं। इसके लिए डीआईओएस पोर्टल से आईकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड करेंगे।

इस पर आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित कर संबंधित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्यूआर कोड व सीरियल नंबर वाले पहचान पत्र से पारदर्शिता बनी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के नाम पर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों का सारा विवरण ऑनलाइन रहेगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story