×

Maharajganj News: महराजगंज के 17 गांवों में भूमि अधिग्रहण को मिले 250 करोड़

Maharajganj News: महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने के लिए स्वीकृत नई रेलवे लाइन के लिए 12 गांवों में मुआवजा वितरण के बाद अब आगे के 17 गांवों के भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है।

Upendra Kumar
Published on: 22 Nov 2024 5:31 PM IST
Rs 250 crore gets land acquisition in 17 villages of Maharajganj
X

महराजगंज के 17 गांवों में भूमि अधिग्रहण को मिले 250 करोड़: Photo- Newstrack

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने के लिए स्वीकृत नई रेलवे लाइन के लिए 12 गांवों में मुआवजा वितरण के बाद अब आगे के 17 गांवों के भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जिले को 250 करोड़ का बजट प्राप्त हो गया है। इन 17 गांवों में भूमि अध्याप्ति कार्यालय ने अब तक 12 गांवों का एवार्ड तैयार कर लिया है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद इसका वितरण शुरू हो जाएगा।

आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकजं चौधरी के विशेष पहल पर रेल मंत्रालय ने जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए पिछले वर्ष आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज 52.7 किमी लंबी नई रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान किया है। इस प्रोजेक्ट को विशेष रेल परियोजना में शामिल किया गया है। अब तक घुघली की तरफ तीन गांवों का एक बार, दूसरी बार में 12 गांवों में अब तक करीब 120 करोड़ रुपये का मुआवजा का भुगतान करने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। इसके वाद तीसरे चरण में अब भूमि अध्याप्ति विभाग की ओर से कुल 17 गांवों का गजट प्रकाशन कराने के बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए भूमि एवार्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कुल 500 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थीं, जिसके क्रम में जिले को 250 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

12 ग्राम पंचायतों के भूमि का मूल्यांकन कर फाइल तैयार

जिससे 17 गांवों के भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन 17 ग्राम पंचायतों में शिकारपुर, गौनरिया बाबू, मनियर छापरा, अगया व महुअवा को छोड़कर अन्य 12 ग्राम पंचायतों के भूमि का मूल्यांकन कर फाइल भी तैयार कर ली गई है। जिसके तहत जल्द ही भूमि का मुआवजा वितरण शुरू किया जाएगा।

उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी / एसडीम मदनमोहन वर्मा ने बताया कि घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने वाली नई रेल लाइन के 12 गांवों के भूमि अधिग्रहण के बाद अब आगे के 17 गांवों के भूमि अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ रुपये बजट की मांग की गई थी। जिसके क्रम में 250 करोड़ का बजट मिला है। इसमें अंब तक 12 गांवों का मूल्यांकन किया गया है, जो 159 करोड़ रुपये हुए हैं। शेष पांच गांवों के मूल्यांकन की भी कार्रवाई प्रगति पर है, जल्द ही मुआवजा का वितरण, शुरू कर दिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story