×

Maharajganj News: सदर अस्पताल में कोल्ड, डायरिया और निमोनिया के बढ़े रोगी, 28 भर्ती

Maharajganj News: थोड़ी सी लापरवाही से बच्चों की सेहत बिगड़ जा रही है और बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसकी वजह से बच्चों को गले में खरास, वायरल बुखार, खांसी, नाक बहने, सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया और कोल्ड डायरिया हो रही है।

Upendra Kumar
Published on: 8 Jan 2025 9:45 AM IST
Maharajganj News: सदर अस्पताल में कोल्ड, डायरिया और निमोनिया के बढ़े रोगी, 28 भर्ती
X

सदर अस्पताल में कोल्ड डायरिया और निमोनिया के बढ़े रोगी  (photo: social media)

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां ठंड के तेवर से जिला अस्पताल में निमोनिया और कोल्ड डायरिया के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रत्येक दिन जिला अस्पताल रोगियों से पटा रह रहा। आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में 28 और नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 38 बच्चे भर्ती किए गए। रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पताल में संसाधन भी कम पड़ जा रहे हैं। ठंड के मौसम में वायरस का संक्रमण बढ़ गया है। थोड़ी सी लापरवाही से बच्चों की सेहत बिगड़ जा रही है और बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसकी वजह से बच्चों को गले में खरास, वायरल बुखार, खांसी, नाक बहने, सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया और कोल्ड डायरिया हो रही है।

जिला अस्पताल में 1370 रोगी पहुंचे। इसमें 270 रोगी गले में खरास, बुखार, सर्दी, खांसी और निमोनिया से पीड़ित रहे। डाक्टर ने परीक्षण के बाद अधिकांश बच्चों को दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी, जबकि गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों को भर्ती किया गया। आइसीयू में 31 बेड के सापेक्ष 28 रोगी भर्ती किए गए, जबकि 32 बेड एसएनसीयू में 38 नवजात भर्ती किए गए हैं। रोगियों के बढ़ने के कारण एक बेड पर दो बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

मौसम का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एपी भार्गव ने बताया कि मौसम का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। निमोनिया फेफड़ों का एक संक्रमण है, जो बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है। जबकि कोल्ड डायरिया में बच्चों को दस्त भी आने लगता है। लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story