TRENDING TAGS :
UP: वक्फ की जमीन पर बनेंगे विद्यालय और चिकित्सालय, CM योगी का बड़ा ऐलान
UP: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ की जमीन पर विद्यालय और चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसी भी बोर्ड के नाम पर सूबे में लूट नहीं होने दी जाएगी।
cm yogi adityanath
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वक्फ की जमीन पर विद्यालय और चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसी भी बोर्ड के नाम पर सूबे में लूट नहीं होने दी जाएगी। ऐसे बोर्ड लूट का माध्यम बन गये थे। अब वक्फ की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा।
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को सदन में पास कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया। साथ ही 654 करोड़ रुपए की 629 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
बोर्ड के नाम पर लूट-खसोट पर लगेगा लगाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की संसद ने वक्फ संशोधन बिल पारित किया है। अब वक्फ बोर्ड के नाम पर किसी भी भूमि पर कोई डकैती नहीं डाल सकेगा। अब किसी बोर्ड के नाम पर होने वाली लूट-खसोट पर हमेशा के लिए लगाम लगाने का काम किया गया है। वक्फ संशोधन बिल पारित होने के कारण इस मनमानेपन पर लगाम लग जाएगी।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी लाखों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर नाजायज तरीके से कब्जा करने का काम हुआ था। अब इस लूट पर लगाम लग सकेगी।
जो 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने 10 साल में कर दिखायाः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देष नये भारत का दर्शन कर रहा है। भारत में बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसान, नौजवान, मजदूर और महिला सभी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो काम पिछली सरकारें 70 सालों में नहीं कर सकीं और सभी काम दस सालों में ही मोदी सरकार ने कर दिखाया। पढ़ाई से लेकर दवाई तक के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। सीएम योगी ने विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को इनका लाभ मिलेगा।