TRENDING TAGS :
Maharajganj News: थानों में कैसे होता है काम, सिखाए जायेंगे गुर, मिलेगा सर्टिफिकेट
Maharajganj News: एसपीइएलपी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस आचार संहिता और पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के बारे में शिक्षित करना, छात्रों को बेहतर नागरिक बनाना और साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।
Maharajganj News: जनपद महराजगंज से है जहां स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरेंशियल लर्निंग (एसपीइएल) प्रोग्राम-2 के तहत चयनित युवाओं को 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। जनपद के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 50 छात्र-छात्राओं को युवाओं को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। इन्हें अलग - अलग 07 थानों में भेजा जायेगा जहां थानाध्यक्ष और मेंटर्स युवाओं को बताएंगे कि पुलिस काम कैसे करती है, एफआईआर कैसे दर्ज होती है, भीड़ को कैसे कंट्रोल किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले गर्मियों के पदेन कर्तव्यों के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा।
युवाओं को जागरूक नागरिक बनाने का प्रयास।
एसपीइएल प्रोग्राम 2 के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत थाने में अलग - अलग प्रकार के काम कैसे किए जाते हैं इसके बारे में युवाओं को बताया जाएगा, एसपीइएलपी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस आचार संहिता और पुलिस स्टेशन के दैनिक कामकाज के बारे में शिक्षित करना, छात्रों को बेहतर नागरिक बनाना और साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। नियमित रूप से उपयोग किए जाने वाले कानूनों के अलावा, छात्र-छात्राओं, महिलाओं और बच्चों और साइबर अपराधों पर कानूनों के बारे में जानेंगे।
एसपीइएलपी की अवधि 30 दिनों की है। इसके साथ ही युवाओं में संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए उन्हें अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम जैसी जगहों पर भी ले जाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि जिन वॉलिंटियर्स को इस योजना के लिए चुना गया है वह एक अच्छे और जागरूक नागरिक बनें । वह समाज में जब जाएं तो लोगों की मदद कर सकें और पुलिस विभाग के बारे में उन्हें भी जानकारी दे सकें।