×

Maharajganj News: मासूम की जिंदगी में भर दिए खुशियों के रंग, अब बोल और सुन सकेगी तीन साल की रोली

Maharajganj News: 25 अक्टूबर को चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से रोली को उपचार कराने के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई थी।

Upendra Kumar
Published on: 3 Dec 2024 10:15 AM IST
Maharajganj News: मासूम की जिंदगी में भर दिए खुशियों के रंग, अब बोल और सुन सकेगी तीन साल की रोली
X

बोल और सुन सकेगी तीन साल की रोली  (PHOTO: social media)

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की 'ओर से संचालित कॉक्लियर इम्प्लांट योजना ने महराजगंज जिले के कोल्हुई गांव की रहने वाली तीन वर्षीय रोली कसौधन की जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है। जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ रोली को 25 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौक के दौरे के समय योजना के तहत इलाज स्वीकृति का प्रमाण-पत्र दिया था। जिसके बाद विभाग की ओर से गोरखपुर के राजदीप ईएनटी अस्पताल में सर्जरी कराई गई, जो सफल रही।

अब रोली सुन और बोल सकेगी

रोली की मां प्रीति और पिता राजू कसौधन ने बताया कि बेटी के सुनने और बोलने की क्षमता नहीं होने से वे बेहद चिंतित थे। जहां भी गए डॉक्टरों ने कॉक्लियर इम्प्लांट का सुझाव दिया, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण असहाय थे। इस बीच किसी ने उन्हें शासन की ओर से संचालित कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के बारे में जानकारी दी। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निश्शुल्क इलाज के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ पाने के लिए उसने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का दरवाजा खटखटाया। बहराहाल आवेदन के बाद विभाग ने योजना के तहत रोली क़ा चयन किया।


25 अक्टूबर को चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से रोली को उपचार कराने के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस क्रम में उनके बेटी की सर्जरी कराई गई। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा कि यह यौजना हमारे जैसे परिवारों के लिए वरदान है। अब हमारी बेटी सामान्य जीवन जी सकेगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक महराजगंज जिले में 10 बच्चों को सुनने और बोलने की क्षमता प्रदान की जा चुकी है। यह योजना प्रदेश के हजारों दिव्यांग बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण बन रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story