×

Maharajganj News: 111 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहले 104 केंद्रों की जारी हुई थी सूची

Maharajganj News: परिषद ने नौ नवंबर को जिले के कुल 104 विद्यालयों को केंद्र बनाए जाने के लिए अनंतिम सूची जारी करने के बाद उसपर आपत्तियों की मांग की थी।

Upendra Kumar
Published on: 5 Dec 2024 8:54 AM IST
Maharajganj News: 111 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहले 104 केंद्रों की जारी हुई थी सूची
X

111 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा   (photo: social media )

Maharajganj News: महराजगंज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गई है। इसके तहत पूर्व में जारी किए गए सूची के कुल चार केंद्रों को काट दिया गया है, जबकि 11 उन विद्यालयों का नाम सूची में शामिल हुआ है, जो पिछली सूची में नहीं थे। जिलास्तरीय समिति के अनुमोदन के उपरांत परिषद ने इन केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस प्रकार से अब 111 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है।

इसके तहत परिषद ने नौ नवंबर को जिले के कुल 104 विद्यालयों को केंद्र बनाए जाने के लिए अनंतिम सूची जारी करने के बाद उसपर आपत्तियों की मांग की थी। जारी हुए 104 परीक्षा केंद्रों में कई ऐसे विद्यालय भी केंद्र बना दिए गए थे, जहां पर संसाधन के नाम पर बस कोरमपूर्ति की गई है, जिसके बाद जिले भर में कुल 67 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए केंद्रों के आंवटन में संशोधन की मांग की थी।

कई राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचायों ने भी अपने विद्यालय को केंद्र न बनाए जाने की सिफारिश की थी, जो हुआ भी। बोर्ड ने केंद्रों की जो अंतिम सूची जारी की है, उसमें एक वित्तविहीन, दो राजकीय व एक वित्तपोषित विद्यालय का सेंटर काट दिया है, जबकि वहीं कुल 11 विद्यालयों को केंद्र बनाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से 111 केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है, जिस पर सुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इन विद्यालयों के कटे केंद्र

जिन विद्यालयों के केंद्र काटे गए हैं, उसमें घुघली के डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंद्रौली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊंटी खास तथा ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज ठूठीबारी का नाम शामिल है।

इन 11 विद्यालयों को बनाया गया नया केंद्र

पिछली सूची के अलावा जिन 11 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, उसमें चौथी चौधरी इंटरमीडिएट कालेज पेड़ारी नौतनवा, पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज महराजगंज, सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज महराजगंज, लार्ड कृष्णा इंटर कालेज भगतपुर लेहड़ा, रामसुमेर मारुति देवी इंटर कालेज भवानीपुर, आरपीआइसी सिसवा बाजार, जेडीआइसी मिठौरा बाजार, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज घुघली, वीबीएस इंटर कालेज सोहास, चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर सिसवा बाजार और आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल रुनुवा का नाम शामिल है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story