TRENDING TAGS :
Maharajganj News: 12 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा में शामिल होंगे 5280 परीक्षार्थी
Maharajganj News: आंतरित, वाह्य कक्ष निरीक्षक के रूप में राजकीय, अनुदानित शिक्षक, शिक्षिकाओं की ही ड्यूटी लगाई -जाएंगी। उनका फोटोयुक्त पहचान पत्र भी बनेगा।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां उत्तर प्रदेश पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गाए हैं। 22 दिसंबर को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में यहां पर 5,280 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर सुचितापुर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जाएगी।
आंतरित, वाह्य कक्ष निरीक्षक के रूप में राजकीय, अनुदानित शिक्षक, शिक्षिकाओं की ही ड्यूटी लगाई -जाएंगी। उनका फोटोयुक्त पहचान पत्र भी बनेगा। प्रत्येक कक्ष में 24 या 48 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई से साढ़े चार बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने की अवधि से 45 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश लेना होगा। उसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 मिनट का समय अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा सुचितापुर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए विशेष निगरानी की जाएगी। आयोग के निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था। सभी कमरों में लाइट, पंखे, पेयजल, शौचालय तथा केंद्रों पर एक दिन पूर्व जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र का नाम
डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली।
जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज।
राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा-धनेई।
जेएलएन पीजी कालेज महराजगंज ब्लाक ए।
जेएलएन पीजी कालेज महराजगंज ब्लाक बी।
शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली।
पंचायत इंटर कालेज परतावल महराजगंज।
दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार।
डा. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई।
महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज।
महामाया आइटी पालिटेक्निक धनेवा-धनेई महराजगंज।
सरकारी पॉलिटेक्निक पुरैना खंडी क्रॉसओवर।