TRENDING TAGS :
यूपी राजभवन में मनाया जाएगा ‘महाराष्ट्र दिवस', दो दिन चलेगा समारोह
यूपी के राजभवन में सोमवार (01 मई) को ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन दो दिन तक चलेगा। महाराष्ट्र समाज लखनऊ, मराठी समाज और भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि द्वारा इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ: यूपी के राजभवन में सोमवार (01 मई) को ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन दो दिन तक चलेगा। महाराष्ट्र समाज लखनऊ, मराठी समाज और भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि द्वारा इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह एक और दो मई को है। राज्यपाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम में एक मई को सीएम योगी आदित्यनाथ सहित चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट दिलीप बाबा साहेब भोंसले भी मौजूद रहेंगे।
दो मई के दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा होंगे। जबकि मंत्री डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
एक मई को शाम सात बजे मुंबई के कलाकार गीत रामायण की प्रस्तुति देंगे। दो मई को भावगीत गायन की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम राजभवन के प्रांगण में आयोजित किया गया है।