×

जांच के लिए आई थी महाराष्ट्र पुलिस, हो गई सड़क का शिकार

जांच के सिलसिले में नेपाल गई महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस टीम बुधवार देर रात को टैक्सी से वापस बहराइच लौट रही थी। नानपारा के निकट टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार महिला सिपाही समेत छह लोग लहूलुहान हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Rishi
Published on: 23 Jan 2019 10:25 PM IST
जांच के लिए आई थी महाराष्ट्र पुलिस, हो गई सड़क का शिकार
X

बहराइच : जांच के सिलसिले में नेपाल गई महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस टीम बुधवार देर रात को टैक्सी से वापस बहराइच लौट रही थी। नानपारा के निकट टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार महिला सिपाही समेत छह लोग लहूलुहान हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद नानपारा सीएचसी से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी देखें :शाह का ममता पर तीखा हमला, बोले- बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार

महाराष्ट्र के पुणे जिला अंतर्गत मार्कयार्ड थाना क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी के यहां बीते माह नेपाल निवासी एक युवक ने नौकरी करते हुए लाखों की चपत लगा दी थी। इस मामले में व्यवसायी की ओर से केस दर्ज कराया गया था। उसी सिलसिले में नौ सदस्यीय पुलिस टीम बीते रविवार को बहराइच आई थी। टीम के तीन सदस्य नानपारा में ठहर गए थे। जबकि एक महिला सिपाही समेत छह सदस्य नेपाल चले गए थे।

वहां पर विवेचना कर बुधवार देर रात को टीम टैक्सी से वापस नेपाल सीमा पार कर बहराइच लौट रही थी। टीम को देर रात लखनऊ होते हुए हवाई मार्ग से पुणे जाना था। टैक्सी सवार टीम के सदस्य जब नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर सेंट पीटर स्कूल के निकट पहुंचे। तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा। टैक्सी अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। उसमें सवार महाराष्ट्र के पुणे निवासी पुलिसकर्मी मिलेंंद्र, संदीप, प्रेमा, संजय, वैभव मोरे, संदीप गुले व चालक रेहान उर्फ सल्लू निवासी फखरपुर घायल हो गए।

ये भी देखें ::प्रियंका को यूपी की कमान: कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़ मिठाई खिलाकर मनाया

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। वहां पर मिलेंद्र, वैभव व चालक रेहान की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल चालक ने बताया कि टैक्सी के सामने अचानक गायों का झुंड आने के चलते हादसा हुआ।

घायल संजय ने बताया कि नेपाल में जांच पूरी करके लौटते समय नानपारा में रुके तीन जवानों को लेकर लखनऊ पहुंचना था। वहां से पुणे के लिए फ्लाइट थी। लेकिन उसके पहले ही हादसा हो गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story