TRENDING TAGS :
महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती पर संतों का 'भव्य समागम, राजनाथ सिंह बोले-वो 'कल्चरल आइकन' थे
Maharishi Mahesh Yogi 106th Birth Anniversary: महर्षि महेश योगी के जयंती पर लखनऊ में भव्य संत समागम हुआ। इस समागम में 'राम मुद्रा' चलन के लिए प्रयास करने पर चर्चा की गई।
Maharishi Mahesh Yogi 106th Birth Anniversary: महर्षि महेश योगी (Maharishi Mahesh Yogi) की 106वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार (12 जनवरी) को लखनऊ में संत समागम का आयोजन हुआ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) उपस्थित रहे।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज का दिन बहुत खास है। आज एक नहीं दो-दो महापुरुषों का जन्मदिवस है। एक, महर्षि योगी जी और स्वामी विवेकानंद जी। दोनों ही भारत में 'कल्चरल आइकन' हैं।'
महर्षि योगी ने सनातन को अभूतपूर्व ढंग से पेश किया
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'स्वामी विवेकानंद और महर्षि योगी जी ने जिस तरह सनातन धर्म को हमारे समक्ष पेश किया, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने आगे कहा, जिस तरह महर्षि योगी ने वैदिक ग्रंथों के माध्यम से भारत में धर्म को चरितार्थ किया है, वह विश्वसनीय है। महर्षि योगी की सीख सिर्फ भारत नहीं बल्कि देश-विदेश में भी आगे ले जाने का काम करेगी। रक्षा मंत्री बोले, सारे धर्मों में वेद का निवास है। वेद, ज्ञान अपनी चेनता का एक संगम है। महर्षि योगी ने भावातीत ध्यान से धर्म अध्याय को एक समान आत्मसात करने का काम किया। जिसमे वो काफी हद तक सफल भी हुए।'
वीसी ने भेंट किया स्मृति चिन्ह
महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव (VC of Maharishi University Ajay Prakash Srivastava) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहां मौजूद सभी संतों का भी इस भव्य संत समागम में आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।
'राम मुद्रा' चलन में लाने की मांग
संत समागम (Lucknow Saint Samagam) में 'राम मुद्रा' को चलन में लाने की मांग ने भी जोर पकड़ा। संतों ने ऐलान किया कि महर्षि संस्थान अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय (Ramayana University) बनाएगा। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने अयोध्या के तर्ज पर काशी में मंदिर बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि, हॉलैंड में महर्षि महेश योगी ने राम मुद्रा के संचालन की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि, महर्षि महेश योगी राम मुद्रा को यूरोप से लेकर अमेरिका में प्रचलित कराने के प्रयास करते रहे। इस संत समागम कार्यक्रम के दौरान राम राज्य की स्थापना और संत समर्पण पर एक फिल्म भी दिखाई गई।
ये गणमान्य लोग भी थे मौजूद
रक्षा मंत्री के साथ संत समाज से जुड़ी तमाम जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रही। परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, पूज्य श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, परम पूज्य सुधांशु जी महाराज, डॉ रामविलास वेदांती जी महाराज पूर्व सांसद हिंदू धाम श्री अयोध्या जी, पूज्य महंत कमल नयनदास जी महाराज छोटी छावनी श्री अयोध्या जी भी थे। परम पूज्य स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर कैलाश पीठ नेपाल, पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद जी महाराज, हरिद्वार, परम पूज्य श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज आनंद पीठाधीश्वर श्री पंचायती आनंद अखाड़ा, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज श्री, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी विकास दास जी महाराज, पूज्य सुरेश दास जी दिगंबर अखाड़ा श्री अयोध्या जी, महंत राजकुमार दास जी राम वल्लभा कुंज श्री अयोध्या जी, पूज्य राजू दास जी हनुमानगढ़ी श्री अयोध्या जी भी थे।
महंत रामदास जी नाका हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्या जी, महंत धर्मदास जी हनुमानगढ़ी श्री अयोध्या जी, महंत पवन दास जी शत्रुघ्न निवास झुनकी घाट श्री अयोध्या जी, पूज्य मैथिली शरण दास जी लक्ष्मण किलाधीश श्री अयोध्या जी, महंत मिथलेश नाथ जी देवीपाटन, पूज्य स्वामी जितेंद्रानाथ सरस्वती जी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति गंगा महासभा, पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू जी महाराज कथावाचक, परम पूज्य आचार्य सतीश सद्गुरु नाथ जी, स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज सुग्रीव किला, श्री अयोध्या जी, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां, जैसे प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी, योगी मंत्रिमंडल में मंत्री अजीत पाल सिंह, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, विधायक , नीरज बोहरा - विधायक, योगेंद्र शुक्ला - विधायक, मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, मुकेश शर्मा - MLC, महानगर अध्यक्ष, लखनऊ जैसी कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।