Mahoba: होम डिलीवरी वाले गैस सिलेंडरों में घटतौली का खुलासा, बांट-माप विभाग कर रहा जांच

महोबा गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है। इंडेन गैस के सिलेंडर घर-घर पहुंचाने वाली इस एजेंसी के सिलेंडरों में दो किलो गैस कम निकलने की शिकायत थाने पहुंची है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 28 Oct 2022 2:04 PM GMT
Mahoba News
X

Mahoba: होम डिलीवरी होने वाले गैस सिलेंडरों में घटतौली का खुलासा

Mahoba: बढ़ते रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को चिंतित कर दिया है मगर अब तो हद हो गई खुलेआम सिलेण्डर में घटतौली कर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। उपभोक्ताओं को ठगने वाला यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में संचालित महोबा गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है। इंडेन गैस के सिलेंडर घर-घर पहुंचाने वाली इस एजेंसी के सिलेंडरों में दो किलो गैस कम निकलने की शिकायत थाने पहुंची है।

इंडेन गैस एजेंसी द्वारा होम डिलेवरी में घरों में भेजे जाने वाले गैस सिलेंडर में दो किलो गैस कम है और हैरानी की बात तो यह है की इन सभी सिलेंडरों में बकायदा सील लगी है। इसके बावजूद भी गैस की घटतौली कर एजेंसी द्वारा गैस की चोरी कर उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाला जा रहा है।


कृष्णकांत राजौरिया की जागरूकता से घटतौली का खुलासा

दरअसल नैकानापुरा मोहल्ले में रहने वाले उपभोक्ता कृष्णकांत राजौरिया की जागरूकता से इस घटतौली का खुलासा हुआ है। पीड़ित उपभोक्ता कृष्णकांत और उसका भाई विजय शंकर बताता है कि उनके द्वारा इंडेन गैस ऑनलाइन बुक की गई गई थी एक तो उसकी डिलीवरी देर से की गई मगर उन्हें तब बड़ी हैरत हुई, जब उन्हें सिलेंडर का वजन कम लगा। ऐसे में डिलीवरी मैन ई रिक्शे में लिए सभी 12 सिलेंडरों का एक- एक कर वजन किया गया तो उसमे दो किलो गैस कम निकली, जिसके बाद पीड़ित उपभोक्ता ने पुलिस को सुचना दी तो मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।


बाँट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यभान सिंह की टीम मौके पर पहुंची

गैस सिलेंडर में घटतौली होने की खबर मिलते ही जिले के बाँट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यभान सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंचे। कोतवाली में होम डिलीवरी मैंन के पास मौजूद सभी सिलेंडरों की तौल की गई है। सिलेंडरों में घटतौली कर उपभोक्तओं के साथ हो रहे धोखे से लोग हैरत में है।


गैस कम तोल का कारण क्या है वो नहीं जानता: डिलीवरी मैन

वहीं, होम डिलीवरी मैन बताता है कि महोबा गैस एजेंसी के लिए वह काम करता है, गैस कम तोल में निकली है मगर इसका कारण क्या है वो नहीं जानता। बहरहाल इस मामले में बाँट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यभान सिंह ने तौल के बाद मामले में जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है ।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story