Mahoba News: थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर से युवक की बिगड़ी हालत, SP ने लिया दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन

UP News: महोबा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए युवक को थाने में पुलिस ने थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। जिसमें युवक की हालत बिगड़ गयी। मामले में एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया।

Imran Khan
Written By Imran KhanPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 4 April 2022 9:49 AM GMT
Youth injured by third degree torture of Mahoba police
X

महोबा पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर से घायल युवक (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Mahoba News : उत्तर प्रदेश के महोबा में थाने के अंदर पुलिस द्वारा युवक पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है। चोरी के शक में युवक की बेरहमी से अमानवीय मारपीट की गई। जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रिफर कर दिया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवार ने थाना ग्राम प्रधान पर साजिश करने और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर अमानवीय मारपीट करने सहित घर में घुसकर नगदी जेवर ले जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। जबकि पुलिस इस मामले में कुछ और ही कहानी बता रही है। लेकिन एहतियातन थाना श्रीनगर में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।

चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था युवक

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवा में बीते दिनों पंचायत घर सहित 10 स्थानों पर चोरी के मामले में पुलिस शक के आधार पर भारत राजपूत को पकड़कर थाने ले गई थी। जहां पर आरोप है कि पुलिस ने चोरी कबूलवाने के लिये युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर कर अमानवीय मारपीट की। पुलिस ने इस बेरहमी से मारा पीटा कि उसकी स्तिथि मरणासन्न हो गई। युवक की हालत बिगड़ते हुए पुलिस के हाथ पांव फूल गए। थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित पुलिस कर्मी बिना परिवार को बताएं उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा हालत नाजुक होने पर उसे रिफर कर दिया। इसके बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए कानपुर ले गई है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित का पिता नत्थू और पुत्र श्रवण पुलिस के अमानवीय कृत्य को बताते हुए रो रहे हैं। तो वहीं पूरे परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। पुलिस की मारपीट से युवक की हालत नाजुक होने की सूचना मिलते ही गांव की गलियों में भी सन्नाटा पसरा है। परिवार के लोग बताते हैं कि गांव के प्रधान से चल रही रंजिश के चलते प्रधान द्वारा चोरी के मामले में फंसाया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में आकर अभद्रता की और घर में रखें चार लाख की नकदी और जेवर भी ले गए।

मामले पर पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन

पुलिस पूछताछ के लिए भारत राजपूत को थाना लेकर गई जहां अमानवीय मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी थाना प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया साथ ही 3 सिपाही रोहित, उपेंद्र और आशीष को लाइन हाजिर कर दिया है। एहतियातन स्थिति को संभालने के लिए 4 थानों की पुलिस श्रीनगर में तैनात की गई है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह का कुछ और ही कहना है। उन्होंने बताया कि पवा गांव में हुई चोरी के मामले में भारत राजपूत नामक व्यक्ति पर ग्रामीणों ने शक जाहिर किया था। जिसके आधार पर पोलिस उसकी तलाश कर रही थी। सूचना मिलने कल जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा और जाकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। इस मामले में लापरवाही करने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया और अलग से उनकी एक जांच कराई जा रही है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story