TRENDING TAGS :
महोबा रेल हादसा: सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- ट्रैक का हिस्सा था टूटा, जांच के लिए ATS टीम पहुंची
लखनऊ/महोबा: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही 12189 महाकौशल एक्सप्रेस बुधवार रात करीब 2 बजे महोबा के सूपा और कुलपहाड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 150 से ज्यादा यात्री आंशिक रूप से घायल हैं, जबकि 6 की हालत गंभीर है। बचाव और राहत कार्य जारी है। एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
मौके पर पहुंचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'ट्रैक का एक अंश टूट गया था। हालांकि, हादसे की जांच की जाएगी। सरकार ने ज्यादा घायलों को 50 हजार रुपए और आंशिक घायलों को 25 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।' बार-बार इस तरह के रेल हादसों को आतंकी साजिश होने की आशंकी जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें ...रेलवे की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल
रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
इस पूरे मामले में रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने बताया, कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे और रिपोर्ट 10 दिन में आने की उम्मीद है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह कोई तोड़फोड़ का मामला था या रेलगाड़ी में किसी प्रकार की गड़बड़ी के कारण दुर्घटना हुई? जमशेद ने कहा, 'रिपोर्ट पेश होने तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।'
ये भी पढ़ें ...नहीं लिया सबक: मेरठ में टूटे रेलवे ट्रैक से गुजरी दून एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा
रेलवे ने घायलों के लिए ये की व्यवस्था
जमशेद ने बताया कि इस हादसे से एक घंटा पहले एक अन्य ट्रेन वहां से गुजर चुकी थी। क्षतिग्रस्त कोचों के 200 यात्रियों को झांसी लाने के लिए 15 बसों को भेजा गया है, ताकि वे आगे की यात्रा शुरू कर सकें। इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के परिजनों की सहायता के लिए अलग-अलग स्टेशनों में 17 हेल्पलाइन नंबर चालू किए गए हैं। रेलवे ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है।
कई ट्रेनों का रूट बदला
बता दें, कि इस हादसे के बाद इस रूट पर 14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से 7 को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, जबकि शेष का परिचालन रद्द किया गया है।