×

Mahoba News: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Mahoba News: मौसेरे भाई के साथ अरुण बाइक से शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकलें थे। मगर वापस नहीं लौटे। ऐसे में सभी परिजन दोनों युवकों की तलाश जारी कर दिये वही गांव के बाहर खेतों के पास दोनों के शव खून से लथपथ पड़ी मिली ।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 6 Nov 2024 4:07 PM IST (Updated on: 6 Nov 2024 4:12 PM IST)
Mahoba News ( Pic- News Track)
X

Mahoba News ( Pic- News Track)

Mahoba News: महोबा जनपद में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की संदिग्ध मौत हो गई। इस मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की बात कही है तो वही कहा है कि दोनों युवकों की सड़क हादसे मौत हो गई।दरअसल आपको बता दें कि अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में ये हादसा घटित हुआ है।

जहां रहने वाले महेश का 18 वर्षीय पुत्र अपने मौसेरे भाई 20 वर्षीय रुपेश के साथ शौच क्रिया के लिए घर से निकला था और दोनों लौटकर वापस नहीं आए। बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के धगवा गांव निवासी अशोक का पुत्र रूपेश टिकरिया गांव में रहने वाले अपने मौसा महेश के घर पर आया हुआ था। जहां मौसेरे भाई अरुण के साथ बाइक से शौच क्रिया के निकलें थे मगर वापस नहीं लौटे। ऐसे में सभी परिजन दोनों युवकों की तलाश के लिए घर से निकले। जहां गांव के बाहर खेतों के पास दोनों खून से लथपथ पड़े मिले मिले। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे मगर डॉक्टर ने दोनों को ही देखते मृत घोषित कर दिया। युवकों की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अरुण के पिता महेश ने युवकों की संदिग्ध मौत में हत्या की आशंका जाहिर की है। उसका कहना है कि हादसा संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बाइक के नीचे युवक कैसे दबा यह जांच का विषय है और दोनों युवकों के शरीर में घाव के बड़े निशान हैं। जिस पर उसने शंका जाहिर की है।जबकि इस मामले को लेकर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी की बाइक सवार दो युवक पेड़ से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित किया था। दोनों युवकों की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story