Mahoba News : बारिश के पानी में नहाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

Mahoba News : प्रदेश के महोबा में छत पर नहाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 17 July 2024 4:36 PM GMT
Mahoba News : बारिश के पानी में नहाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत
X

Mahoba News : प्रदेश के महोबा में छत पर नहाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना शहर मुख्यालय के मोहल्ला टिकरीपुरा की है। बताया जा रहा है कि अचानक बदले मौसम के बीच तेज बारिश होने पर आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया है। तिकरीपुरा मोहल्ला निवासी राजू की 18 वर्षीय पुत्री अंजली बारिश के पानी में नहाने के लिए घर की छत पर गई थी, लेिन उसे नहीं पता था कि जिस बारिश के पानी का वो आनंद ले रही है, वो उसके लिए मौत का कारण बन जाएगी। तेज बारिश के बीच अचानक गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में अंजली आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अंजली की चीख सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो उसे अचेत अवस्था में पड़ा देख कोहराम मच गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि बिजली इतनी भीषण थी कि छत में गड्ढा तक बन गया। अचेत अवस्था में परिजन अंजली को लेकर तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है। युवती की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आकाशीय बिजली से युवती की मौत की सूचना अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story