×

Mahoba News: अस्पतालों में दलालों पर होगी कार्रवाई, ड्रेस कोड में न रहने पर वार्ड बॉय का वेतन रोका

Mahoba News: ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर अभय सिंह ने मंगलवार को महोबा जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

Imran Khan
Published on: 25 March 2025 10:48 PM IST
Mahoba News
X

Action will taken against brokers in hospitals Social Media)

Mahoba News: महोबा में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा के ज्वाइंट डायरेक्टर (जेडी) डॉक्टर अभय सिंह ने मंगलवार को महोबा जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को भर्ती कराने और दवाएं दिलाने के नाम पर सक्रिय दलालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके लिए एडी, जेडी, सीएमओ और सीएमएस की टीम गठित की गई है।

ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अभय सिंह ने अस्पताल के डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, वार्ड बॉय और स्वीपरों को ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए। इस दौरान हेल्थ एटीएम पर तैनात वार्ड बॉय ठाकुर सिंह को ड्रेस कोड में न होने पर एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी के दवा वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए, जिस पर ज्वाइंट डायरेक्टर ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

डॉक्टर ने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अभय सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से पूछा कि क्या इलाज के नाम पर उनसे कोई अवैध वसूली की जा रही है।

ज्वाइंट डायरेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया

साथ ही सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। ज्वाइंट डायरेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें और अस्पताल में दलालों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर में दलाली में लिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story