×

Mahoba News: ओवरटेक करने के दौरान पलटा ऑटो, 9 लोग सड़क हादसे में घायल

Mahoba News: ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीन बच्चों सहित 9 लोग घायल है। सभी घायलों को डायल 112 पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Imran Khan
Published on: 2 Sept 2023 10:41 PM IST
Mahoba News: ओवरटेक करने के दौरान पलटा ऑटो, 9 लोग सड़क हादसे में घायल
X
(Pic: Newstrack)

Mahoba News: महोबा में कजली मेला देखकर वापस ऑटो में सवार होकर जा रहे यात्री सड़क हादसे में घायल हो गए। ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीन बच्चों सहित 9 लोग घायल है। सभी घायलों को डायल 112 पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इस सड़क हादसे में दंपति व एक अन्य की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि महोबा शहर के कीरत सागर तट पर ऐतिहासिक कजली मेला चल रहा है। इसी मेला को देखने के लिए कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची आख्या व अपनी 32 वर्षीय पत्नी शिल्पा को लेकर आया था। जहां कजली मेला देखने के बाद वह ऑटो में सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था। ऑटो में छह अन्य यात्री भी सवार थे। बताया जाता है कि ऑटो चालक ऑटो को तेज रफ्तार चला रहा था। तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित रैपुरा मंडी के पास एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ़्तार ऑटो ट्रैक्टर में लगे कल्टीवेटर से टकराकर पलट गया और इस हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए।

इतने लोग हुए घायल

हादसे में दंपति अशोक कुमार और शिल्पा के अलावा उसकी डेढ़ वर्ष की पुत्री आंख्या सहित 36 वर्षीय अभिलाष तिवारी, 29 वर्षीय देवा, 35 वर्षीय देवेंद्र, 45 वर्षीय जयराम, 22 वर्षीय निशा, 3 वर्ष का रौनक व 3 माह का रियांस का घायल हो गए। तीन बच्चों सहित 9 लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए हैं। हादसा होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज किया जा रहा है। इस हादसे में अशोक और शिल्पा सहित जयराम की हालत गंभीर है। इन तीनों की हालत नाजुक होने के चलते इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Imran Khan

Imran Khan

Next Story