×

Mahoba News: भारत मुक्ति मोर्चा का 13 मार्च को मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा, वामन मेश्राम होंगे शामिल

Mahoba News: महोबा में आगामी 13 मार्च को भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा में होने जा रही विशाल जनसभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम आ रहे है।

Imran Khan
Published on: 9 March 2025 4:41 PM IST
Mahoba News
X

Bharat Mukti Morcha indigenous Bahujan Samaj unite march on 13 March (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा में आगामी 13 मार्च को भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा में होने जा रही विशाल जनसभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम आ रहे है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा संगठन संयुक्त रुप जुटे हुए है। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी और बताया कि इस यात्रा के माध्यम से ईवीएम को बंद करने और जातीय जनगणना कराने सहित अन्य मांग की जायेगी।

विशाल जनसभा का आयोजन होगा

आपको बता दें कि आगामी 13 मार्च को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा को संबोधित करने आ रहे है। शहर के डाक बंगला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में विशाल जनसभा का आयोजन होगा जिसमें मूलनिवासी समाज को एकजुट करने की अपील की जाएगी। जनसभा की तैयारियों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले चार संगठन संयुक्त रूप से आयोजन को सफल बनाने में जुटे है।

वामन मेश्राम के आने पर कार्यक्रम की तैयारी चल रही

कार्यक्रम को लेकर संगठन के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य और बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश सचिव सीएल भारती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आने पर कार्यक्रम की तैयारी चल रही। मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा के तहत हम ईवीएम मशीन का विरोध करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से देश में जो चुनाव हो रहे है उसमें निष्पक्षता नहीं है। ईवीएम से देश के लोगों के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है।

ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव नहीं हों सकता

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप भी इस बात को कह चुके है कि ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव नहीं हों सकता। जापान भी अपने देश में बेलेट पेपर से चुनाव कराता है मगर भारत में ईवीएम से चुनाव हो रहे है जिससे बनने वाली सरकार को हम सही नहीं मानते ये सरकारें जनता की चुनी हुई नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनी हुई है।

जातीय जनगणना की मांग उठाई जाएगी

साथ ही इस आयोजन में जातीय जनगणना की मांग उठाई जाएगी। क्योंकि जब जातीय जनगणना नहीं होगी तो हमें हमारा हक और हिस्सा नहीं मिलेगा। इस मूलनिवासी बहुजन समाज जोड़ो यात्रा के माध्यम से मूलनिवासी समाज के हित में न केवल मांगे उठाई जाएगी बल्कि समाज को एकत्र होने और जगाने का भी काम किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान सीएल प्रजापति, रामफल साहू, हरिराम बौद्ध, एसके बौद्ध, महिपाल, सुमन, सूरज गौतम, बृजेंद्र गौतम, मनीषा बौद्ध, शिवकेश बौद्ध आदि मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story