×

Mahoba News: सड़क पर उतरी भीम आर्मी, चंद्रशेखर रावण पर हुए जानलेवा हमले और मथुरा मामले में कार्यवाही की मांग

Mahoba News: महोबा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सड़क पर उतरकर चंद्रशेखर रावण पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया।

Imran Khan
Published on: 3 March 2025 6:30 PM IST
Mahoba News
X

Azad Samaj Party and Bhim Army demonstrated against Chandrashekhar Ravan (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सड़क पर उतरकर चंद्रशेखर रावण पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से तहसील तक नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें मथुरा में दलित बारात में हुई मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही के अलावा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना संसद को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई।

अंबेडकर पार्क में जमकर नारेबाजी की

आपको बता दें कि भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव आकाश रावण के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। दलितों और मुसलमान पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी में आक्रोश बढ़ रहा है। खासकर मथुरा में दलित बारात पर दबंगों द्वारा की गई मारपीट के अलावा दुल्हन बनी समाज की दो युवतियों के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की गई थी।

इस मामले को लेकर दलित समाज के लोग खासे नाराज है। यही वजह है कि भीम आर्मी के बैनर तले इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने मामले को उठाते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा इस मामले को लेकर मथुरा पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले को लेकर भी आक्रोश जताया गया।

कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कार्रवाई की मांग की

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब हमारी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पर इस तरीके से हमला हो रहा है तो फिर आम दलित समाज के लोगों के साथ किस प्रकार घटनाएं हो रही हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यकर्ताओं ने इस बात कार्यवाही मांग की। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की गई है। एक ज्ञापन इस बाबत राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को सौंपा गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story