TRENDING TAGS :
Mahoba News: बाइक सवार को डीसीएम ट्रक ने रौंदा, अधेड़ की मौत
Mahoba News: इरफान पुत्र कल्लन जो कबरई के बगवाहा इलाके का निवासी है। वह रोजाना की तरह कबरई में संचालित ग्रेनाइट क्रेशर प्लांट से काम करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था।
mahoba news
Mahoba News: जनपद के कबरई में तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मारकर रौंद डाला जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 50 वर्षीय इरफान पुत्र कल्लन जो कबरई के बगवाहा इलाके का निवासी है।
वह रोजाना की तरह कबरई में संचालित ग्रेनाइट क्रेशर प्लांट से काम करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी कबरई में चंदेल पेट्रोल पंप के सामने निकले तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बाइक में जोरदार टाका मार दी और इरफान ट्रक के पहिए के नीचे दब गया। पेट्रोल पंप में तेल भरवा थे उसके परिचित ओम बिहारी ने हादसा देखा तो दौड़कर ट्रक रुकवाया और एंबुलेंस, डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
बमुश्किल पहिया के नीचे दबे इरफान को निकाला गया और उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ओम बिहारी बताता है डीसीएम ट्रक हादसा कर भागने के प्रयास में था जिससे इरफान ट्रक के पहिए के नीचे दब गया था जिसे डीसीएम ट्रक रुकवाकर निकाला। घायल को तत्काल इलाज की मदद नहीं मिल पाई जिस कारण उसका अत्यधिक खून बह गया और वह नहीं बच पाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।